23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो छलांग में जेल की दीवार फांद गया कैदी संजय

– सेंट्रल जेल से फरार कैदी ने किया सरेंडर- जेल में अधीक्षक ने कैदी से कराया भागने का डेमो- जेल प्रशासन और पुलिस दबिश में किया सरेंडर संवाददाता, भागलपुर सोमवार को जेल प्रशासन उस वक्त दंग रह गया जब उसके यहां का एक कैदी मात्र दो छलांग में फांद गया जेल की दीवार. बंदर से […]

– सेंट्रल जेल से फरार कैदी ने किया सरेंडर- जेल में अधीक्षक ने कैदी से कराया भागने का डेमो- जेल प्रशासन और पुलिस दबिश में किया सरेंडर संवाददाता, भागलपुर सोमवार को जेल प्रशासन उस वक्त दंग रह गया जब उसके यहां का एक कैदी मात्र दो छलांग में फांद गया जेल की दीवार. बंदर से भी तेज और लंबी छलांग लगानेवाले कैदी को देख सब दंग रह गये. पर कैदी ने जिस तेजी से छलांग लगायी, उसी तरह वह फिर जेल के अंदर भी आ गया. इस दौरान वहां मौजूद जेल अधिकारी व अन्य कैदी दंग थे. बाद में पता चला कि यह डेमो था, तो सबने राहत की सांस ली. जेल प्रशासन ने उस पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था की है. अब यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह छलांग लगाने वाले और कितने हैं जेल में. ज्ञात हो कि 22 अक्तूबर को शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा से कैदी संजय उर्फ लक्ष्मण महतो फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर जेल प्रशासन और बरारी पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. दबिश से परेशान होकर उसने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर के बाद कोर्ट ने उसे पुन: उसी जेल भेज दिया, जहां से वह भागा था. जेल पहुंचने के बाद अधीक्षक ने उससे जानना चाहा कि वह कैसे भागा था. डेमो कराया, ताकि पता चल सके कि वह कैसे भागा. डेमो में संजय मात्र दो छलांग में जेल की चहारदीवारी फांद कर पार कर गया. यानी बंदर से तेज छलांग. संजय के लौट आने से जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली, क्योंकि इस मामले में कुछ कर्मियों पर भी कार्रवाई हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें