भागलपुर: आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में पिछले तीन दिनों से चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अभ्यास वर्ग के चौथे दिन मंगलवार को समापन हो गया. अभ्यास वर्ग में बिहार के 291 छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी जिले के कार्यकर्ता एबीवीपी जिंदाबाद के नारे लगाते व हाथ में झंडा फहराते हुए प्रस्थान कर गये. अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आम्बेकर ने आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद, उग्रवाद, अलगाववाद व अल्प संख्यकवाद आदि को देश के लिए खतरा व चुनौती बताया. उन्होंने कहा कि अंगरेजों द्वारा बनायी गयी भय उत्पन्न करनेवाली व्यवस्था आज भी देश में चल रही है. ऐसी व्यवस्था में सुधार के लिए संघर्ष को लेकर छात्र आगे आएं.
प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने विवेकानंद के 150वीं वर्षगांठ पर बिहार में एक लाख नये छात्रों को संगठन से जोड़ने के लिए अगस्त में सदस्यता अभियान चलाने की घोषणा की. प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि परिषद के मूल सिद्धांत शील, एकता को आत्मसात करते हुए छात्र समाज में फैले विघटनकारी शक्तियों के समूल नष्ट करने के लिए संगठित होकर संघर्ष करे. मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रो कामाख्या प्रसाद, व्यवस्था प्रमुख प्रो राज भूषण प्रसाद, शरद चंद्र संतोष, वीरेंद्र कुमार, सुग्रीव कुमार, अनिल, प्रो सुबोध विश्वकर्मा, प्राणिक वाजपेयी, रंजन आर्य, नीरज यादव, शिवशंकर सरकार, रवि कुमार, मोहित कुमार, आशुतोष, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.