भागलपुर: प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर सिटी डीएसपी वीणा कुमारी द्वारा संज्ञान लिये जाने के बाद आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सदलबल भूतखेल स्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही भूत भाग गया.
बता दें कि आदमपुर थाना क्षेत्र में पिछले छह दिनों से एक ओझा भूत भगाने के नाम पर एक नवविवाहिता को प्रताड़ित कर रहा था. स्थानीय पार्षद संजय सिन्हा और आदमपुर की पुलिस इससे पूर्व महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों को समझा रहे थे. लेकिन उनकी एक नहीं चली.
छह दिनों से चल रही भूत भगाने की नौंटकी में अचानक उस समय विराम लग गया जब आदमपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार अवकाश से लौटने के बाद सिटी डीएसपी के निर्देश पर दीपनगर मोहल्ला के पासी टोला पहुंचे थे. स्थानीय लोग व परिजन एक ओझा पर उक्त महिला के ऊपर भूत फेंक दिये जाने का आरोप लगा रहे थे. बदले में महिला को ओझा प्रताड़ित करता हुआ, परिजनों का दोहन कर रहा था. आदमपुर थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि है कि अगर ओझा यहां फिर भूत भगाते दिखा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि महिला का भूत उतर चुका है. अब उसे अस्पताल में उपचार कराने की आवश्यकता नहीं है.