रैली में कनीय वर्ग में मारवाड़ी पाठशाला व जिला स्कूल और वरीय वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज व सबौर कॉलेज के कैडेटों ने भाग लिया. रैली में कुल 60 कैडेटों के अलावे सूबेदार उमान सिंह गाहा, नायब सूबेदार मो आजम खां, हवलदार तम बहादुर दुरा, सीनियर अंडर ऑफिसर संकेत कुमार शर्मा, सौरभ कुमार, संतराज संत, यूडीसी संजय मंडल आदि मौजूद थे.
Advertisement
एनसीसी ने निकाली एकता रैली
भागलपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर 23 बिहार एनसीसी बटालियन की ओर से शुक्रवार को एकता रैली निकाली गयी. बटालियन कार्यालय से निकली रैली कचहरी चौक, घुरन पीर बाबा चौक, आदमपुर होते हुए पुन: कार्यालय पहुंची. रैली में बटालियन के सूबेदार मेजर मोहन बिक्रम थापा ने कैडेटों को सरदार पटेल के जीवन […]
भागलपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर 23 बिहार एनसीसी बटालियन की ओर से शुक्रवार को एकता रैली निकाली गयी. बटालियन कार्यालय से निकली रैली कचहरी चौक, घुरन पीर बाबा चौक, आदमपुर होते हुए पुन: कार्यालय पहुंची. रैली में बटालियन के सूबेदार मेजर मोहन बिक्रम थापा ने कैडेटों को सरदार पटेल के जीवन का अनुसरण करने की बात कही.
मयंक लघु कथा मंच ने आयोजित की काव्य गोष्ठी : सरदार पटेल के जन्मदिवस पर खलीफाबाग स्थित कार्यालय में मयंक लघु कथा मंच ने शुक्रवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया. सचिव डॉ महेंद्र मयंक ने लौह पुरुष के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर राजकुमार, डॉ प्रेमचंद पांडेय, रामावतार राही, कृष्णमोहन सिलय, डॉ जयंत जलद ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement