भागलपुर: विधायक अजीत शर्मा ने शहर में बिजली बिल की गड़बड़ी में अब तक सुधार नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने इस संबंध में बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के एमडी को पत्र लिख कर इसमें सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. यदि एक सप्ताह में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जनांदोलन किया जायेगा. यह जानकारी उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि बिजली वितरण व बिल में सुधार को लेकर कंपनी के अधिकारियों ने एक से डेढ़ माह में सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस दिशा में अब तक सुधार नहीं हो पाया है. इसको लेकर एमडी को पत्र लिख कर जजर्र तार बदलने, लकड़ी के पोल बदलने व बिल में सुधार एवं मीटर रीडिंग के आधार पर बिल भेजने और वितरण कराने को कहा है. इसके लिए फिलहाल एक सप्ताह का समय दिया गया है.
यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो जनता कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेगी और वह भी उनके साथ रहेंगे. पत्रकारवार्ता के दौरान नगर अध्यक्ष पंकज सिंह, डॉ अभय आनंद आदि भी मौजूद थे.
भोलानाथ पुल के लिए जल्द मिलेगा एनओसी : भोलानाथ पुल के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में विधायक श्री शर्मा ने कहा कि एनओसी के लिए रेलवे को लिखा है. उम्मीद है कि एक-दो माह में एनओसी मिल जायेगी. साथ ही बाइपास निर्माण को लेकर भी केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा गया है.
चौबे के कार्यकाल में लगे बोरिंग की हो सीबीआइ जांच
नगर विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक अश्विनी चौबे के कार्यकाल में 31 बोरिंग बने थे. फिलहाल सभी बोरिंग फेल हो चुके हैं. बोरिंग लगाने के दौरान लापरवाही बरती गयी और उसे मानक के अनुरूप नहीं लगाया गया. पानी के लिए वर्तमान जदयू सरकार ने भागलपुर को 575 करोड़ रुपये दिये हैं. लेकिन इस योजना में दो-तीन साल लगेंगे. इसे देखते हुए उन्होंने सरकार से पूर्व विधायक चौबे के कार्यकाल में लगे बोरिंग की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.
छठ घाटों की स्थिति असंतोषजनक
विधायक ने शहर के अधिकांश छठ घाटों की स्थिति पर असंतोष जताया और कहा कि बार-बार लिखित व मौखिक रूप से कहने के बाद भी नगर आयुक्त इसमें लापरवाही बरत रहे हैं. श्री शर्मा ने कहा कि मुसहरी घाट से बरारी तक घाटों पर दलदल की स्थिति है. दूसरी ओर, नगर आयुक्त घाटों पर 3.26 लाख रुपये खर्च करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं.