भागलपुर: पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उदघाटन रविवार को सदर अस्पताल में डीएम प्रेम सिंह मीणा ने बच्चे को ड्रॉप पिला कर किया. उन्होंने आम लोगों को भी इस मुहिम में शामिल होने को कहा साथ ही कर्मचारियों को शत प्रतिशत ड्रॉप पिलाने का निर्देश दिया.
इस मौके पर सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी, सफाली युवा क्लब के अध्यक्ष डॉ फारुक अली, डीपीएम मोहम्मद फैजान, डीआइओ डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ सुशीला चौधरी, प्रकाश चंद्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.