भागलपुर: धनतेरस पर बाजार में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. जिस तरह लोग उमड़े उसी तरह लक्ष्मी भी बाजार पर पूरी तरह मेहरबान दिखी. एक अनुमान के अनुसार भागलपुर सहित जिले के अन्य बाजारों में धनतेरस पर दो अरब से अधिक का कारोबार हुआ.
सबसे अधिक बिक्री ऑटोमोबाइल सेक्टर व सर्राफा बाजार में हुई. देर रात तक बाजार में खरीदारों की भीड़ रही. नवगछिया, कहलगांव, सुलतानगंज, पीरपैंती, बाराहाट, बिहपुर सहित अन्य स्थानीय बाजार में लोगों ने बढ़-चढ़ कर खरीदारी की. सोना-चांदी जैसे धातुओं की कीमत में पिछले साल की तुलना में कमी आने से सर्राफा बाजार में लोगों ने जम कर खरीदारी की. मंगलवार को सोना 27900(10 ग्राम) व चांदी 410 रुपये (10 ग्राम) पर बिका. महंगाई का कहीं कोई असर नहीं दिखा.
बाजार में सुबह 9 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. रात 11 बजे तक बाजार में भीड़ रही. कोई सोना-चांदी का सिक्का खरीद रहा था तो कोई बरतन. रियल स्टेट सेक्टर ने धनतेरस से बड़ी उम्मीद लगा रखी थी लेकिन उसे बहुत अधिक लाभ नहीं दिखा. धनतेरस पर मिठाई की भी अच्छी बिक्री हुई.
वाहन बाजार में रौनक
वाहन बाजार में धनतेरस को लेकर जबरदस्त रौनक देखी गयी. बड़ी संख्या में लोगों ने बुकिंग करा रखी थी. आज उन लोगों ने डिलिवरी ली. देर रात तक वाहनों की डिलिवरी होती रही. ऑटोमोबाइल सेक्टर ने धनतेरस पर 80 करोड़ का कारोबार किया.
सर्राफा की बल्ले-बल्ले
सोना व चांदी की कीमत में पिछले साल की तुलना में कमी आने से सर्राफा बाजार की बल्ले-बल्ले रही. सोना-चांदी के सिक्के, गणोश लक्ष्मी की प्रतिमा व सोने-चांदी के जेवरों की लोगों ने खरीदारी की. हीरे के आइटम की भी काफी मांग रही.