23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने विद्यालय भवन उड़ाया

सोनो : रजौन पंचायत के भलसुमिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन को बीती रात नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया. विस्फोटक इतना शक्तिशाली था दस कमरे वाले भवन का तीन कमरा पूर्णत: ध्वस्त हो गया, जबकि छह अन्य कमरे भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. लोहे की खिड़की व दरवाजा टूटकर विद्यालय भवन से काफी […]

सोनो : रजौन पंचायत के भलसुमिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन को बीती रात नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया. विस्फोटक इतना शक्तिशाली था दस कमरे वाले भवन का तीन कमरा पूर्णत: ध्वस्त हो गया, जबकि छह अन्य कमरे भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. लोहे की खिड़की व दरवाजा टूटकर विद्यालय भवन से काफी दूर जा गिरा.

घटना की सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ बमबम चौधरी, सीआरपीएफ बटालियन के सहायक कमांडेंट राजेश वरनेला व चरकापत्थर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु, पुलिस व सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और 50 से 100 की संख्या में थे नक्सली : ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात के बाद तीन शक्तिशाली धमाके हुए, जिससे वे लोग काफी डर गये.

आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर से बाहर निकल भागे. माना जा रहा है कि घटना को 50 से 100 नक्सलियों ने अंजाम दिया है. ढ़ाई वर्ष पूर्व भी इस विद्यालय के ऊपरी मंजिल स्थित कमरे को नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. बीती रात विस्फोट के करने के बाद उन्होंने कई परचे भी छोड़े, जिसमें सीआरपीएफ व कोबरा जवानों के घरवालों से उन्हें वापस बुला लेने की अपील की गयी है.

यूपीए सरकार के खिलाफ भी लिखा गया है. घटनास्थल से बरामद डिब्बों के टुकड़े को देख पुलिस ने अनुमान लगाया कि विस्फोट में संभवत: केन बम का उपयोग किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल की टीम पटना से आयेगी. इस घटना के बाद ग्रामीण बेहद सहमे हुए हैं. पुलिस व सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

* उत्क्रमित मध्य विद्यालय का तीन कमरा पूर्णत: ध्वस्त छह अन्य कमरा भी हुआ क्षतिग्रस्त
* रजौन पंचायत के भलसुमिया गांव की घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें