17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हजार में ब्लू टूथ, एक लाख में डमी परीक्षार्थी

भागलपुर: सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद भी बिचौलिये बाज नहीं आ रहे हैं. परीक्षा से पूर्व पुलिस ने 19 बिचौलियों को गिरफ्तार किया, जो परीक्षा में चोरी करवाते थे. इतनी बड़ी गिरफ्तारी के बाद भी बिचौलियों को भय नहीं लगा. अलबत्ता परीक्षा के दौरान चोरी करते हुए […]

भागलपुर: सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद भी बिचौलिये बाज नहीं आ रहे हैं. परीक्षा से पूर्व पुलिस ने 19 बिचौलियों को गिरफ्तार किया, जो परीक्षा में चोरी करवाते थे. इतनी बड़ी गिरफ्तारी के बाद भी बिचौलियों को भय नहीं लगा. अलबत्ता परीक्षा के दौरान चोरी करते हुए 20 बिचौलिये जिले भर में रविवार को पकड़े गये. यानी दो दिनों के भीतर कुल 39 बिचौलिये पकड़े गये जो परीक्षा में चोरी करवा कर परीक्षार्थियों को पास कराने का गोरखधंधा करते हैं.

पकड़े गये बिचौलियों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष कई अहम खुलासा किया. बिचौलियों ने बताया कि 30 हजार रुपये में ब्लू टूथ किट के जरिये परीक्षार्थियों को चोरी करवायी जाती है, जबकि एक लाख में डमी परीक्षार्थी बैठ कर परीक्षा देता है. दो दिनों के भीतर पुलिस ने कुल 13 ब्लू टूथ किट भी बरामद किया है. जबकि 20 डमी परीक्षार्थी गिरफ्तार हुए हैं, जो पैसे लेकर दूसरे के बदले परीक्षा में बैठे थे. बिचौलियों ने बताया कि सारे पैसे एक साथ नहीं लिये जाते हैं. डमी परीक्षार्थी के लिए 30 हजार रुपये एडवांस देना पड़ता है, जबकि परीक्षा में पास होने पर बाकी के 70 हजार रुपये दिये जाते हैं. लेकिन ब्लू टूथ से चोरी में सारी रकम (30 हजार रुपये) पहले ही वसूली जाती है.

ऐसे होती है चोरी

गिरोह के सदस्य हाइटेक तरीके से अभ्यर्थियों को परीक्षा में चोरी करवाते हैं. ब्लू टूथ किट डिवाइस को बनियान में लगा दिया जाता है. घड़ी की चाबी के आकार यह डिवाइस परीक्षार्थी के कान में भी लगा रहता है. बाहर से देखने पर किसी को इस डिवाइस के बारे में पता भी नहीं चलता है. ब्लू टूथ का दायरा करीब 200 मीटर है. गिरोह के सदस्य उस किट के जरिये प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थी को बताते हैं. कान में इस किट को ऐसे सेट किया जाता है, जिसे कोई पकड़ न सके. गिरोह के सदस्यों के पास प्रश्न पत्र पहले से मौजूद रहता है और वे सिर्फ उसका जवाब मोबाइल के जरिये अभ्यर्थियों को ब्लू टूथ पर बताते जाते हैं. अभ्यर्थी उसे सुन अपनी पुस्तिका पर लिखते जाते हैं. पुलिस ब्लू टूथ डिवाइस लगा 12 बनियान भी बरामद किया है.

संगठित तरीके से काम करता है गिरोह

इस गोरखधंधे में कई स्कॉलर शामिल हैं. पुलिस ने पांच स्कॉलर को भी गिरफ्तार किया है, जो कई प्रतियोगिता परीक्षा की पीटी, मेंस आदि निकाल चुके हैं. सम्मलपुर में कार्यरत रेलकर्मी चंद्रशेखर भी गिरफ्तार हुआ है. वह किसी दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था. वह रेलवे में कार्यरत है और हाल ही में नौकरी मिली थी. लेकिन एक लाख रुपये लेकर वह किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

एफआइआर के लिए दिन भर माथापच्ची

परीक्षा से पूर्व शनिवार को पकड़े गये 19 दलाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए तिलकामांझी और मुंगेर एसटीएफ रविवार को दिन भर माथा-पच्ची करती रही. पुलिस ने पहले धंधेबाजों से जब्त सामान की सूची तैयार की. इसके बाद सभी का नाम, पता लेकर एफआइआर लिखा. देर शाम तक एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. इस कारण पुलिस किसी के नाम का खुलासा नहीं कर रही है.

सबौर ब्लॉक के पीछे से एक पकड़ा गया

सिपाही बहाली परीक्षा में फर्जीवाड़े की पूरी तैयारी थी. लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ कर दिया. फिर भी सबौर प्रखंड के पीछे से पुलिस ने रविवार ने शिवनारायणपुर, रामपुर के एक युवक सुमन उर्फ डीपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास ब्लू टूथ किट बरामद हुआ. सुमन किसी परीक्षार्थियों को ब्लू टूथ के जरिये चोरी करवा रहा था. लेकिन सबौर थानेदार रीता कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर सुमन को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने पूरी तरह से सक्रियता बरती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें