भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त के निजी सहायक तारणी प्रसाद दास को भागलपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. शुक्रवार की देर रात इस संबंध में राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी. ज्ञात हो कि भागलपुर नगर निगम में स्थायी नगर आयुक्त की मांग को लेकर लगातार आंदोलन होते रहे हैं. हाल ही पार्षदों ने प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष इस मांग को लेकर धरना भी दिया था. इस धरना को मेयर और डिप्टी मेयर ने भी समर्थन दिया था.
इस संबंध में मुख्यमंत्री के धरहरा आगमन पर मेयर दीपक भुवानियां ने उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम को स्थायी नगर आयुक्त के लिए ज्ञापन भी दिया था. मुख्यमंत्री ने इस पर जल्द कार्रवाई की बात कही थी.
दूसरी ओर कहलगांव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन को प्रभारी नगर सचिव बनाया गया है. दोनों अधिकारियों के नियुक्ति संबंधी जानकारी मेयर दीपक भुवानियां ने पटना से मोबाइल पर दी. इसके पहले प्रभारी नगर आयुक्त डीडीसी राजीव रंजन सिंह रंजन थे. वहीं प्रभारी नगर सचिव दिनेश राम नगर पंचायत सुलतानगंज फिर से वापस अपने पद पर चले गये.