भागलपुर: बिहार पेंशनर समाज के जिला शाखा के सचिव कपिल देव राय ने सभी बैंक के प्रबंधकों से पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं के द्वारा आठ प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान कर दिया गया है.
इसके लिए उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों का धन्यवाद करते हुए अन्य बैंकों से भी सभी पेंशनरों को जल्द से जल्द आठ प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान करने का आग्रह किया है.
उन्होंने पेंशनरों से भी अपील की है कि यदि इस संबंध में किसी के पास पत्र अनुपलब्ध हो तो वह पेंशनर समाज के कार्यालय से पत्र लेकर बैंक में जमा करा दें.