भागलपुर: शहर के गैस एजेंसी वाले प्रशासनिक आदेश की कोई परवाह नहीं करते. प्रशासनिक आदेश को ठेंगा दिखाते हुए गैस एजेंसी संचालक खुलेआम मोहल्लों में प्वाइंट डिलिवरी कर रहे हैं. गुरुवार को भी इंडेन कंपनी के घरेलू गैस वितरक बीपी ट्रेडिंग की ओर से मुंदीचक में माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने खुलेआम प्वाइंट डिलिवरी की जा रही थी. मंदिर के आगे दर्जनों उपभोक्ता गैस सिलिंडर लाइन में लगा कर खड़े थे.
उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें नंबर लगाये लगभग एक माह हो गया है, लेकिन अभी तक गैस नहीं मिला है. गुरुवार को जब वह गोदाम पर गैस लेने गये, तो वहां से उन्हें वैष्णों देवी मंदिर के पास भेज दिया गया. यहां टाटा मैजिक से दो बार सिलिंडर का वितरण किया गया था, बावजूद इसके दोपहर 12 बजे करीब 50 से अधिक उपभोक्ता सिलिंडर लाइन में लगा कर खड़े थे.
पिछले दिनों घरेलू गैस को लेकर हुई मारामारी व गैस की कालाबाजारी की शिकायत पर अनुमंडलाधिकारी व प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक कर सभी एजेंसी संचालकों को शत-प्रतिशत होम डिलिवरी करने का आदेश दिया था और एजेंसी संचालकों ने इस पर सहमति भी जतायी थी.
बैठक में निर्णय लिया गया था कि शहर में कहीं भी प्वाइंट डिलिवरी होने पर संबंधित एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए आपूर्ति पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक निगरानी समिति का भी गठन किया गया था. कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन अब एक बार फिर से शहर में विभिन्न स्थानों पर प्वाइंट डिलिवरी शुरू हो गयी है.