Advertisement
आवेदन 2432, किसी को नहीं मिली छात्रवृत्ति
भागलपुर : एक पूरा शैक्षणिक सत्र बीत गया, लेकिन छात्रों को सरकार की ओर से मिलनेवाली सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है. सरकारी राशि के सहारे पढ़ाई करनेवाले कुछ छात्रों को तो अब पढ़ाई भी बाधित होने का डर सताने लगा है, लेकिन विभाग है कि जांच के नाम पर अब तक आवेदनों का […]
भागलपुर : एक पूरा शैक्षणिक सत्र बीत गया, लेकिन छात्रों को सरकार की ओर से मिलनेवाली सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है. सरकारी राशि के सहारे पढ़ाई करनेवाले कुछ छात्रों को तो अब पढ़ाई भी बाधित होने का डर सताने लगा है, लेकिन विभाग है कि जांच के नाम पर अब तक आवेदनों का निष्पादन नहीं कर रहा है.
यह हाल है जिले में प्रवेशकोत्तर छात्रवृत्ति योजना का. योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में जिला कल्याण विभाग को कुल 2432 आवेदन प्राप्त हुए थे, जो कि फिलहाल लंबित हैं.
गरीब छात्रों की पढ़ाई पर संकट
प्रवेशकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत कॉलेजों में पढ़नेवाले अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है. योजना का लाभ तकनीकी व गैर तकनीकी कॉलेजों में पढ़ने वाले वैसे छात्रों को मिलता है, जिनकी कुल पारिवारिक आय ढ़ाई लाख से कम है. इसके लिए छात्रों को कॉलेज की संबद्धता प्रमाण पत्र व जाति एवं आय प्रमाण पत्र के साथ कल्याण विभाग को आवेदन देना होता है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है.
पिछले शैक्षणिक सत्र (2013-14) में जिला के कुल 2636432 छात्रों ने इसके लिए आवेदन दिया है. इनमें से 1966 आवेदन गैर तकनीकी कॉलेज में पढ़ने वाले व 466 आवेदन तकनीकी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों ने दिया है. यही नहीं आवेदन देने वाले 204 छात्र ऐसे हैं, जो प्रदेश से बाहर के तकनीकी कॉलेजों में पढ़ते हैं.
पूरा एक शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बाद भी इन छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है. इससे खासकर तकनीकी कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले गरीब छात्रों के समक्ष पढ़ाई छूटने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में पता करने पर जिला कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि सभी आवेदनों की जांच चल रही है. विभाग स्तर से ही निर्देश प्राप्त हुआ है कि जांच के बाद ही छात्रवृत्ति की राशि जारी की जायेगी. इसी निर्देश के आलोक में विकास मित्रों के माध्यम से सभी आवेदनों की जांच करायी जा रही है. जांच के बाद सत्य पाये जानेवाले आवेदकों को तत्काल छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement