Advertisement
जिले में छह इंस्पेक्टर व छह थानेदार इधर से उधर
भागलपुर: एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार को छह इंस्पेक्टर व छह दारोगा को इधर से उधर कर दिया. पुलिस लाइन में बैठे सभी इंस्पेक्टर की पोस्टिंग कर दी गयी है. वहीं जिले में खाली पड़े सात में छह थानों में थानेदारों की पोस्टिंग हो गयी है. इशाकचक थाने के निवर्तमान प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार […]
भागलपुर: एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार को छह इंस्पेक्टर व छह दारोगा को इधर से उधर कर दिया. पुलिस लाइन में बैठे सभी इंस्पेक्टर की पोस्टिंग कर दी गयी है. वहीं जिले में खाली पड़े सात में छह थानों में थानेदारों की पोस्टिंग हो गयी है. इशाकचक थाने के निवर्तमान प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को उसी थाने में जेएसआइ बनाया गया है. इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती इस थाने के नये प्रभारी होंगे.
तीन थाने अपग्रेड, इंस्पेक्टर होंगे प्रभारी : जिले के तीन थानों को अपग्रेड कर वहां इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को थानेदार बनाया गया है. अपग्रेड होने वाले थानों में इशाकचक, लोदीपुर और हबीबपुर थाना शामिल हैं. इन तीन थानों में पहले दारोगा स्तर के अधिकारी प्रभारी होते थे, लेकिन इलाके की संवेदनशीलता, आबादी और वारदात को देखते हुए इसे अपग्रेड कर दिया गया है और यहां पहली बार इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को थानेदार बनाया गया है. तत्कालीन आइजी जितेंद्र कुमार ने इन थानों को अपग्रेड करने संबंधी प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा था.
शाहकुंड में थानेदार की पोस्टिंग नहीं : शाहकुंड थाने में थानेदार की पोस्टिंग नहीं हुई है. निवर्तमान थानेदार संजय विश्वास के निलंबन के बाद यहां थानेदार का पद खाली है. तत्काल थाने के जेएसआई ही थानेदार के प्रभार में हैं.
कुमोद थे इशाकचक के पहले इंस्पेक्टर
इशाकचक थाना को दो वर्ष पूर्व ही अपग्रेड किया गया था. इंस्पेक्टर कुमोद कुमार को इस थाने का पहला इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उन्होंने योगदान नहीं किया था. इसी दौरान उनकी बदली भभुआ जिले में हो गयी. इसके बाद इस थाने में एसआइ स्तर के अधिकारी ही प्रभारी रहे, लेकिन इलाके को संवेदनशील मानते हुए यहां दूसरी बार इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की गयी है.
अफसर कहां थे कहां गये
पुनि जितेंद्र ना. शर्मा पुलिस केंद्र विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस ऑफिस
पुनि केपी सिंह सदर अंचल लोदीपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष
पुनि मनोरंजन भारती विधि-व्यवस्था इशाकचक इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष
पुनि विजय कुमार पुलिस केंद्र विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर
पुनि अजय कुमार सिंह पुलिस केंद्र सदर इंस्पेक्टर
पुनि राजेश कुमार पुलिस केंद्र हबीबपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष
अनि पवन कुमार पुलिस केंद्र पीरपैंती थानाध्यक्ष
अनि राजेश रंजन आदमपुर ओपी घोघा थानाध्यक्ष
अनि रंजन कुमार हबीबपुर बरारी थानाध्यक्ष
अनि इंद्रदेव पासवान नाथनगर आदमपुर ओपी प्रभारी
अनि मनोज सिंह जन शिका.कोषांग सजाैर थानाध्यक्ष
अनि अमर कुमार लोदीपुर गोराडीह थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement