24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बीडीओ से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

भागलपुर: इंदिरा आवास वितरण में कम उपलब्धि व लापरवाही के कारण पांच प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम प्रेम सिंह मीणा की ओर से पूछे गये स्पष्टीकरण में शाहकुंड, सुलतानगंज, इस्माइलपुर, नाथनगर व सन्हौला के बीडीओ से आठ जून को लगे शिविर में अपेक्षित उपलब्धि हासिल नहीं करने व वितरण में गड़बड़ी […]

भागलपुर: इंदिरा आवास वितरण में कम उपलब्धि व लापरवाही के कारण पांच प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डीएम प्रेम सिंह मीणा की ओर से पूछे गये स्पष्टीकरण में शाहकुंड, सुलतानगंज, इस्माइलपुर, नाथनगर व सन्हौला के बीडीओ से आठ जून को लगे शिविर में अपेक्षित उपलब्धि हासिल नहीं करने व वितरण में गड़बड़ी या शून्य उपलब्धि पर कार्रवाई की बात की गयी है.

शाहकुंड व नाथनगर के बीडीओ पर बगैर सूचना के प्रखंड से अनुपस्थित रहने का भी आरोप है. यही नहीं स्पष्टीकरण में इसके अलावा कुछ बीडीओ पर आवास के लिए आदेश फलक में महिला लाभार्थी के स्थान पर पुरुष लाभार्थी का नाम व कंप्यूटर से इस संबंध में गलत तरीके से आदेश निकालने के प्रयास की भी बात कही गयी है.

स्पष्टीकरण में पूछा गया है कि इंदिरा आवास शिविर को लेकर संवेदनहीनता, लापरवाही, सरकारी आदेश की अवहेलना पर क्यों नहीं प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए पैतृक विभाग को सेवा वापसी के लिए सरकार से अनुशंसा की जाये. उक्त सभी बीडीओ को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें