11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के भाई ने बस से खींच चालक को पीटा

भागलपुर : बंधु ट्रेवल्स के चालक को बस से खींच कर विधायक अजीत शर्मा के भाई संजीत शर्मा और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा. घटना सोमवार रात विधायक के आवास के पास घटी. आरोपियों ने लाठी-डंडा से मार कर चालक सिकंदर यादव (रसलपुर, नवगछिया) के हाथ और दो दांत तोड़ दिये. मारपीट के बादचालक […]

भागलपुर : बंधु ट्रेवल्स के चालक को बस से खींच कर विधायक अजीत शर्मा के भाई संजीत शर्मा और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा. घटना सोमवार रात विधायक के आवास के पास घटी. आरोपियों ने लाठी-डंडा से मार कर चालक सिकंदर यादव (रसलपुर, नवगछिया) के हाथ और दो दांत तोड़ दिये. मारपीट के बादचालक के मुंह से खून निकलने लगा. इस दौरान बस पर सवार सभी यात्री डर के मारे भाग गये. मौके पर पहुंची इशाकचक पुलिस ने जख्मी चालक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया.

इस मामले में पुलिस ने एक शराब दुकान के गार्ड सज्जन कुमार को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शर्मा डेयरी में छापेमारी की, लेकिन कोई नहीं मिला. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर विधायक के भाई और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी.

* क्या है मामला : जख्मी चालक सिकंदर ने बताया कि वह यात्रियों को लेकर पूर्णिया से भागलपुर आ रहा था. कचहरी चौक पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उससे साइड मांगा. लेकिन वहां पर एक मॉल के पास अत्यधिक भीड़ थी. इस कारण वह साइड नहीं दे सका, पर उसने बस की रफ्तार धीमी कर दी. इसी दौरान बाइक सवार दोनों लोग आगे आ गये और उन लोगों ने उसके साथ लप्पड़-थप्पड़ किया. इस पर उसने अपनी गलती मान ली और वहां से बस लेकर आगे बढ़ा. चालक के अनुसार जब वह आगे स्थित एक शराब दुकान के पास पहुंचा, तो फिर से बस को आरोपितों ने रोक दिया. चालक ने बताया कि बाइक सवार एक व्यक्ति ने खुद को विधायक अजीत शर्मा का भाई संजीत शर्मा बताया. उसके बुलावे पर शर्मा डेयरी व मधुशाला शराब दुकान से आठ-दस लोग लाठी-डंडा लेकर निकले और उसे खींच कर बस से बाहर निकाला.

इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडा बरसाने लगे. मारपीट करनेवालों में विधायक के भाई के अलावा सेठ जी, छोटू, शराब दुकान का गार्ड व अन्य लोग शामिल थे. चालक को पिटते देख सारे यात्री भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही इशाकचक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

* कानून सबके लिए बराबर : विधायक

बस चालक के साथ अपने भाई द्वारा मारपीट की घटना पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. बासुकीनाथ में पूजा-अर्चना के लिए गये विधायक ने फोन पर बताया कि जो हुआ वह गलत है और जिसने भी गलत किया है, उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वह मेरा भाई ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी कानून अपना काम करेगी. गलत करने वाले दंड के भागी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें