18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन परिसर में टैक्सी चालक की पिटाई पर हंगामा

भागलपुर: रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को आरपीएफ जवान ने शाहजंगी के टैक्सी ड्राइवर मो असलम की पिटाई कर दी. इसके विरोध में सभी टैक्सी ड्राइवरों ने हंगामा और आरपीएफ पोस्ट का घेराव किया. टैक्सी ड्राइवर ने जवान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार ने समझा-बुझा कर टैक्सी ड्राइवर को शांत […]

भागलपुर: रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को आरपीएफ जवान ने शाहजंगी के टैक्सी ड्राइवर मो असलम की पिटाई कर दी. इसके विरोध में सभी टैक्सी ड्राइवरों ने हंगामा और आरपीएफ पोस्ट का घेराव किया.

टैक्सी ड्राइवर ने जवान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार ने समझा-बुझा कर टैक्सी ड्राइवर को शांत कराया और कहा कि जहां जगह है, वहीं अपनी टैक्सी लगायें. इधर-उधर पार्क न करें. उन्होंने बताया कि पार्किग व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. यूनियन से भी बात की है.

उनसे भी इस दिशा में सहयोग करने कहा गया है. प्रत्यक्षदर्शी मोहबलीचक के मो जमील ने बताया कि पैसेंजर के इशारे पर मो असलम सामान चढ़ाने के लिए जैसे ही पुराने साइकिल स्टैंड की ओर टैक्सी लेकर गये, वैसे ही एक आरपीएफ जवान आ धमका और कॉलर पकड़ कर उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस कारण मामला गरमा गया और सभी टैक्सी चालकों को एकजुट होकर हंगामा करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि आये दिन टैक्सी चालकों के साथ र्दुव्‍यवहार होता है. इसका स्थायी निदान नहीं हो सका है. आरपीएफ को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें