भागलपुर: बेटिकट यात्रियों के खिलाफ पिछले 15 दिन से चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान बेटिकट यात्र करने वालों में दहशत व्याप्त है.
15 दिनों के चेकिंग अभियान में पांच सौ से अधिक बेटिकट यात्री पकड़े गये और उनसे 10 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया. शुक्रवार को भी वनांचल, साहेबगंज इंटरसिटी आदि ट्रेन में अभियान चलाया गया. इसमें 30 से ज्यादा बेटिकट यात्री पकड़ाये. पकड़े गये यात्री में अधिक एसी बोगी के थे.
साहेबगंज इंटरसिटी की एसी बोगी में एक रिटायर्ड रेल कर्मी व एक गैंगमैन डेट खत्म हो जाने वाले पास के साथ एसी में यात्रा कर रहा था. दोनों को फिर से ऐसी गलती ना करने की शर्त पर छोड़ा गया. वहीं दर्जनों यात्री को भी बेटिकट यात्र को लेकर जुर्माना लगाया गया. अभियान में एसीएम बीटी राव,सीआइटी आरएन पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरपीएसएफ व टीटीइ उपस्थित थे.