भागलपुर: अखिल भारतीय इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन व बिहार स्टेट इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन का संयुक्त सभा तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रशाल में रविवार को हुई.
उद्घाटन अध्यक्ष केएम मिश्र, महासचिव गौड़ दास, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद पोड़वाल, चेयरमैन तपन सरकार, महासचिव एस घोषाल, राज्य सचिव शैवाल चौधरी, महासचिव अरविंद कुमार रामा, एजीएम शंकर पांडा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अध्यक्ष श्री मिश्र ने बैंकिंग उद्योग में कर्मचारी व अधिकारियों की चिंता पर चर्चा की. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित श्रम कानून में बदलाव की साजिश, पीजे नायक कमेटी रिपोर्ट, बैंकों के विलय पर चर्चा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
महासचिव श्री पोड़वाल ने अधिकारियों के कार्य दिवस तय करने पर बल दिया और आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में एआइबीओए में शामिल होकर संगठन को मजबूत किया जाये. बैंक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने भी कर्मचारी व अधिकारियों के सदस्य पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि एआइबीओए एक मात्र बैंक में पदाधिकारियों का संगठन है, जो अपनी समस्याओं को लेकर संघर्ष करता है और लड़ कर अपनी मांगों को मनवाता है. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद एक मात्र बैंक है, जिसने 150 वर्षो से देश और जनता की सेवा कर रहा है. सहायक महाप्रबंधक शंकर पांडा ने सभा की सफलता पर शुभकामना दी.
श्री रामा ने संगठित होकर संघर्ष की बात कही और साथ में बैंक को भी मजबूत बनाने की बात कही. महासचिव श्री घोषाल ने भी अपने विचार रखे . चेयरमैन श्री सरकार ने भी अपना विचार रखा और एआइबीइए व एआइबीओए आपस में समन्वय कर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की. सभा में यूको आरसेटी के निदेशक डीके घोष, यूको बैंक तिलकामांझी शाखा के सहायक प्रबंधक अनूप घोष, दिलीप झा, दीपक लाल, केके सिंह, अश्विनी कुमार दास, संजीव प्रसाद, अजय कुमार, तारकेश्वर घोष समेत कमेटी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.