सहरसा: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सहरसा के विद्युत विभाग के कार्यालय में पदस्थ अनुमंडल अधिकारी चंदन कुमार को एक व्यक्ति से घूस के तौर पर बीस हजार रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
पुलिस उपाधीक्षक रामजीवन सिंह ने बताया कि ब्यूरो के उपाधीक्षक रामजीवन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चंदन कुमार को एक व्यक्ति से घूस के तौर पर बीस हजार रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.चंदन शाहपुर गांव निवासी मो0 इस्राइल को विद्युत कनेक्शन दिलाने के नाम पर उससे घूस के तौर पर बीस हजार रुपये ले रहे थे.