भागलपुर : छात्रा का अपहरण व धर्म परिवर्तन कर शादर कराने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी के शाहजंगी स्थित घर की कुर्की-जब्ती की. घर में लगे दरवाजा, खिड़की व लोहे के गेट को उखाड़ कर पुलिस अपने साथ ले गयी. कुर्की की कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली. इस दौरान शाहजंगी के लोग वहां जमा हो गये.
कुर्की जब्ती में अंचल अधिकारी जगदीशपुर, एएसपी कहलगंाव नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जमील असगर, रन विजय, दारोगा रंजन कुमार, विकास कुमार, महेश्वरी राय, रणधीर कुमार व महिला दारोगा ज्ञान भारती सहित पुरुष व महिला पुलिस बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
* लड़का रिमांड होम में, परिजन फरार : आरोपी ने छात्रा का अपहरण कर शादी कर ली थी. इस संबंध में छात्रा की मां ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें लड़का, उसके पिता मो शरीफ, मामा मो मुन्ना, मां व बहन को आरोपी बनाया गया था. चार माह बाद छात्रा बरामद हुई. कोर्ट में छात्रा ने बयान दिया था कि शादी के बाद सभी आरोपी मिल कर उसे यातना देते थे और धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते थे. इसमें पुलिस ने पहले ही लड़के को गिरफ्तार कर रिमांड होम भेज दिया है, जबकि पिता मो शरीफ, मामा मो मुन्ना, मां व बहन मामले में फरार चल रहे हैं.
– आरोपियों के घर की कुर्की-जब्ती की गयी है. जल्द ही आरोपी के पिता, मां बहन व मामा को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
विवेक कुमार, एसएसपी, भागलपुर