18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहपुर के आम व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

शाहकुंड: शाहकुंड थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव से तीन किलोमीटर पूर्व अमित सिंह के केशोपुर मुखार बासा पर सोमवार देर रात बिहपुर थानाक्षेत्र के औलियाबाद गांव के आम व्यवसायी जगदीश सिंह (62) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही डीएसपी मो फगोरूद्दीन, इंस्पेक्टर बीपी वर्मा व थानाध्यक्ष अनिल पासवान मंगलवार को […]

शाहकुंड: शाहकुंड थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव से तीन किलोमीटर पूर्व अमित सिंह के केशोपुर मुखार बासा पर सोमवार देर रात बिहपुर थानाक्षेत्र के औलियाबाद गांव के आम व्यवसायी जगदीश सिंह (62) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

सूचना मिलते ही डीएसपी मो फगोरूद्दीन, इंस्पेक्टर बीपी वर्मा व थानाध्यक्ष अनिल पासवान मंगलवार को मौका-ए-वारदा पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. जगदीश सिंह को जबड़े के पास गोली मारी गयी थी. उसका बायें हाथ का कंधा टूटने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है.

मृतक जगदीश सिंह के चाचा महेंद्र सिंह (75) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना स्थल के समीप ही महेंद्र सिंह व एक अन्य व्यक्ति बहादुर सिंह सोये हुए थे. महेंद्र ने बताया कि सोमवार रात 12 बजे 10 लोग बासा पहुंचे. उन्होंने मेरा व एक अन्य व्यक्ति का मुंह बांध दिया और जगदीश को गोली मार शंभुगंज किरणपुर की ओर फरार हो गये. जाते वक्त वे बहादुर सिंह की घड़ी, टार्च व कुछ आम अपने साथ ले गये. जगदीश के पुत्र अमरजीत ने बताया कि मैं सोमवार की शाम आम बेचने शंभूगंज गया था. मंगलवार को सुबह सूचना मिली. उसने किसी से विवाद होने से इनकार किया.

आम व्यवसायी मृतक जगदीश सिंह के साथ किरणपुर के आम बगीचे में चार दिन पूर्व मारपीट हुई थी और आम लूट लिया गया था. घटनास्थल के इर्द-गिर्द कोई आबादी नहीं है, लेकिन आसपास आम के व्यवसायियों का जमावड़ा रहता है. महेंद्र सिंह का कहना था कि इस क्षेत्र में आम का व्यवसाय कई वर्षो से वे लोग कर रहे हैं. इस वर्ष भी यह बगीचा 40 हजार रुपये में खरीदा गया था, जिसमें जगदीश सिंह भी पार्टनर था.

घटनास्थल पर मौजूद दो अन्य लोगों के साथ मारपीट नहीं हुई न ही कोई बड़ी राशि लूटने की बात सामने आयी है. हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है. घटनास्थल से पुलिस ने कोई सामान बरामद नहीं किया है. थानाध्यक्ष अनिल पासवान ने बताया कि हत्या के कारणों की कई बिंदुओं पर जांच जारी है. पुत्र के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें