23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम वेराइटी चौक पर स्थित वेराइटी कपड़े की दुकान में रविवार शाम पांच बजे आग लग जाने से लाखों रुपये के ब्रांडेड कपड़े जल गये. आग में दुकान के पांच एसी, जींस, शर्ट, टी-शर्ट व अन्य कीमती कपड़े जल गये. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर […]

भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम वेराइटी चौक पर स्थित वेराइटी कपड़े की दुकान में रविवार शाम पांच बजे आग लग जाने से लाखों रुपये के ब्रांडेड कपड़े जल गये.

आग में दुकान के पांच एसी, जींस, शर्ट, टी-शर्ट व अन्य कीमती कपड़े जल गये. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पाया. दुकान मालिक का दावा है कि आग शॉट-सर्किट से लगी.

इस घटना में 37 से 38 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंचा. इससे नुकसान ज्यादा हुआ है. दुकान के कर्मियों की तत्परता से काफी कपड़े जलने से बच गये. सही-सलामत बचे कपड़े को दुकान के सामने शिव मंदिर में रखा गया है.

स्थानीय विधायक अजीत शर्मा दुकान पर पहुंचे और नुकसान को देखा.

दूर तक दिखाई दे रही थी लपटें : आग दुकान से ऊपरी मंजिल में लगी. एसी से पहले धुआं निकलना शुरू हुआ. जब तक दुकान के स्टाफ और मालिक संभल पाते, तब तक आग की लपटें निकलने लगी. क्षण भर में दुकान के एसबेस्टस की शीट में भी आग पकड़ गयी. उसमें आग लगते ही शीट टूट कर गिरने लगा. दुकान की छत की दीवार में तपिश से दरारें पड़ गयी. देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ लग गयी.

पुलिस ने की रस्सी की घेराबंदी: सूचना पाकर कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल, तातारपुर थानाध्यक्ष केके अकेला, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, एसआइ एचएम कुंवर मौके पर पहुंचे. कोतवाली इंस्पेक्टर ने तुरंत बीएमपी जवानों को बुला लिया. जवानों ने भीड़ को नियंत्रित कर दुकान के आगे रस्सी से घेराबंदी कर दी. ताकि कोई दुकान के आसपास जा नहीं सके. इस दौरान दमकल भी पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.

..और होने लगी कपड़ों की बारिश

दुकान के मालिक, स्टाफ व आसपास के लोग जान जोखिम में डाल कर दुकान के दूसरी मंजिल पर गये और आनन-फानन में सही-सलामत बचे कपड़ों को बालकोनी से नीचे फेंकने लगे. आधा से भी अधिक कपड़े को छत से नीचे फेंका गया. नीचे भी लोगों ने मदद की और सारे कपड़ों को मंदिर में ले जाकर रखने लगे. आधे घंटे में दुकान का ऊपर-नीचे का हिस्सा खाली हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें