भागलपुर: भागलपुर शहर के कई स्कूल अपनी मरजी से चलते हैं. उनके प्रशासन पर जिलाधिकारी के निर्देश का भी असर नहीं पड़ता है.
स्थिति यह है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 31 दिसंबर 2013 को नगर निगम क्षेत्र के 42 भवनहीन स्कूलों को नजदीकी 27 स्कूलों में शिफ्ट करने को कहा था. बीइओ के मुताबिक एक स्कूल को छोड़ सभी स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन वस्तुस्थिति यह है कि आज भी दो दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चे कहीं मंदिरों में, तो कहीं झोंपड़ियों में पढ़ाई कर रहे हैं.
स्कूलों की स्थिति : प्राथमिक विद्यालय बूढ़ानाथ व कन्या प्राथमिक विद्यालय जोगसर को जगन्नाथ मध्य विद्यालय नयाबाजार में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था. इनमें प्राथमिक विद्यालय बूढ़ानाथ एक झोपड़ी के आंगन व बरामदे में चलता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 अगस्त को मास्टर साहब आये थे और झंडा फहरा कर चले गये. पिछले दो-तीन महीने से स्कूल नहीं चल रहा है. स्कूल की कुरसियां, दरी, बिछावन के चादर व एक बक्सा बुधवार को भी उसी झोपड़ी में रखा हुआ दिखा. दूसरा स्कूल कन्या प्राथमिक विद्यालय जोगसर पिछले करीब 10 वर्षो से उपकार काली स्थान में चलता है. इसमें नामांकित 75 बच्चों में करीब 10-12 बच्चे प्रतिदिन मंदिर में आकर पढ़ते हैं और मंदिर के आंगन में मध्याह्न् भोजन करते हैं.
हर साल काली पूजा के मौके पर 15 दिनों तक स्कूल बंद करना पड़ता है. उधर श्रद्धालु आते हैं, घंटी बजाते हैं, मंत्रोच्चरण करते हैं, आरती उतारते हैं और इधर बच्चे ‘ककहरा’ पढ़ते हैं. स्कूल की शिक्षिका शिवानी मुखर्जी कहती हैं कि स्कूल का भवन बन रहा है, इसलिए उसके निर्माण पूर्ण होने का इंतजार किया जा रहा है. यही हाल लहेरीटोला प्राथमिक विद्यालय नंबर वन व नंबर दो का है. यह स्कूल लहेरीटोला के बजरंगबली मंदिर में चलता है. मंदरोजा स्थित महावीर मंदिर में भी प्राथमिक विद्यालय चल रहा है. यही स्थिति शहर के कई स्कूलों की है.
हमारे स्कूल में शिफ्ट नहीं किया
जगन्नाथ मध्य विद्यालय, नया बाजार के प्रधान राणा कुमार झा ने बताया कि हमारे स्कूल में प्राथमिक विद्यालय बूढ़ानाथ व कन्या प्राथमिक विद्यालय जोगसर अभी तक शिफ्ट नहीं किया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में सबसे बेहतर उन्हीं दोनों स्कूल के शिक्षक बता सकते हैं कि वे क्यों नहीं आये.
सारे स्कूल को शिफ्ट कर दिया
नगर निगम के बीइओ विनय कुमार मंडल ने बताया कि कन्या प्राथमिक विद्यालय, जोगसर को छोड़ सभी स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दे दी है.