भागलपुर : शहर की जजर्र बिजली व्यवस्था ने एक और जान ले ली. आदमपुर चौक पर शनिवार की शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अमित कुमार साह (28) खरीक थाना क्षेत्र के राघोपुर अठगामा का निवासी था. करंट की चपेट में आने से एक मजदूर भी जख्मी हो गया. उसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
घटना के दौरान आदमपुर चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे हवलदार ने आनन-फानन में अमित को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चिड़िया के कारण पोल में फैला करंट : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे आदमपुर चौक स्थित वेल्डिंग दुकान (विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स) के ठीक सामने चिड़िया के कारण तार में चिनगारी उठी और बिजली पोल में करंट फैल गया. इसके पहले दुकान के संचालक ने डिलिवरी के लिए ग्रिल (लोहे का गेट) को पोल से अड़ा कर रखा था. पोल में करंट फैलने के कारण ग्रिल में भी करंट फैल गया.
इस बीच जैसे ही दुकान का एक मजदूर ग्रिल उठाने गया तो उसे करंट लग गया और वह गिर गया. उसे गिरता देख दुकान के अन्य मजदूर उसे उठा कर अंदर ले गये. इस बीच डिलिवरी लेने ऑटो से पहुंचे अमित ने जैसे ही ग्रिल को छुआ, उसे करंट लग गया. करंट का झटका ऑटो में सवार लोगों को भी लगा, लेकिन अमित की हालत ज्यादा खराब हो गयी. उनका हाथ झुलस गया. दुकान के मजदूर व मौके पर पहुंचे हवलदार अमित को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया.
सबसे छोटा लेकिन कमाऊ था अमित
अमित अपने परिवार में सबसे छोटा, लेकिन कमाऊ था. बड़े भाई संजय कुमार साह ने बताया कि पूरा परिवार अमित की कमाई पर आश्रित था और किसी तरह से जीवन निर्वहन हो रहा था. गरीबी के कारण अमित ऑटो भी चलाता था. उन्होंने बताया कि उसकी मौत की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि उसकी शादी की बात चल रही थी.
पांच कांवरियों की हुई थी मौत
कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर बेलहर थाना अंतर्गत साहबगंज विद्युत सब स्टेशन के ठीक सामने रविवार तीन अगस्त को 11: 45 बजे कांवरियों से भरी बस हाइटेंशन तार से सट गयी थी. इससे बस में सवार पांच कांवरियों की मौत हो गयी थी. चार की मौत घटनास्थल पर और एक अन्य जख्मी कांवरिया की मौत इलाज के दौरान बोकारो में हो गयी थी.
हादसे में 14 कांवरिये घायल हो गये थे, जिन्हें इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया था. घटना के शिकार सभी कांवरिये बोकारो जिला (झारखंड) के चास थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव के रहनेवाले थ़े
कहलगांव स्टेशन चौक के पास रविवार तीन अगस्त की रात 8:30 बजे 440 वोल्ट का तार टूट कर गिरने से इसके संपर्क में आ कर तीन रिक्शा चालक झुलस गये थे.