23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में नहीं मिल रहा ट्रेन में कंफर्म टिकट

जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा, कंंफर्म टिकट मिलना होता जा रहा मुश्किल भागलपुर : होली में घर लौटने वाले परदेसियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रिजर्वेशन टिकट मिलना और ज्यादा मुश्किल होते जा रहा है. दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है. ट्रेनों […]

जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा, कंंफर्म टिकट मिलना होता जा रहा मुश्किल

भागलपुर : होली में घर लौटने वाले परदेसियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रिजर्वेशन टिकट मिलना और ज्यादा मुश्किल होते जा रहा है. दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है. ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे टिकट के लिए मारामारी होने लगी है.

न स्पेशल ट्रेन न कोच की संख्या बढ़ाने का अबतक निर्णय : इस परिस्थिति से निबटने के लिए रेल अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन जैसा अबतक कोई विकल्प दिया तो नहीं है. कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय नहीं ले सका है.

एजेंट व दलालों की कट रही चांदी: िकट काउंटर से आम यात्रियों को टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. उन्हें देर रात टिकट घर के बाहर लाइन लगना होता है. बावजूद लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है और जिसे रिजर्वेशन टिकट मिल रहा है, उसका कंफर्म नहीं, बल्कि वेटिंग टिकट मिल रहा है.

इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट : विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

हावड़ा-भागलपुर के बीच 29 फरवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे भागलपुर-हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसका परिचालन 29 फरवरी तक ही होगा. स्पेशल ट्रेन भागलपुर व हावड़ा दोनों ओर से सप्ताह में दो-दो दिन चल रही. भागलपुर से हर मंगलवार व शुक्रवार को ट्रेन संख्या 03414 स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक व हावड़ा से हर बुधवार व शनिवार को 03413 स्पेशल ट्रेन 29 फरवरी तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें