भागलपुर: पति से मिलने के लिए ससुराल पहुंची रीत कुमारी की कहानी में नया खुलासा हुआ है. रीत के ससुराल में दरवाजे पर ताला बंद था. लेकिन घर के सभी सदस्यों का चप्पल-जूता बाहर रखा था.
रीत ने कहा कि उसे देख कर उसके ससुरालवालों ने बाहर से ताला बंद कर दिया है. इसलिए जब तक दरवाजा नहीं खुलेगा, वह अपने पति से बिना मिले नहीं जायेगी. रीत के साथ उसके माता-पिता व अन्य परिजन भी थे. पुलिस को भी रीत के ससुरालवालों ने फोन कर अपने विश्वास में ले लिया कि वे लोग घर पर नहीं हैं.
रात तक लौटेंगे. लेकिन बुधवार रात एक बजे के आसपास घर के भीतर से ही रीत के पति विशाल आनंद अपने माता-पिता व बहन के साथ निकले. रीत के परिजनों का आरोप है कि विशाल के परिजनों ने उनके साथ आधी रात को धक्का-मुक्की भी की. पत्नी को देख विशाल ने कोई जवाब नहीं दिया. माता-पिता के साथ विशाल घर से चला गया. रीत के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी बरारी पुलिस को दी है.