भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से रविवार को आदमपुर प्रधान कार्यालय निश्चित उपहार योजना के तहत स्क्रैच एवं बुकिंग अभियान जारी रहा. रविवार को छुट्टी का दिन देखकर नौकरी-पेशा लोगों ने कूपन स्क्रैच किया और उपहार में घरेलू सामान पाकर गदगद हो गये.
Advertisement
स्क्रैच कूपन जमा करने के लिए लगी पाठकों की भीड़
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से रविवार को आदमपुर प्रधान कार्यालय निश्चित उपहार योजना के तहत स्क्रैच एवं बुकिंग अभियान जारी रहा. रविवार को छुट्टी का दिन देखकर नौकरी-पेशा लोगों ने कूपन स्क्रैच किया और उपहार में घरेलू सामान पाकर गदगद हो गये. प्रभात खबर अपने सुधी पाठकों के लिए उपहारों की बौछार कर […]
प्रभात खबर अपने सुधी पाठकों के लिए उपहारों की बौछार कर रहा है. इसके तहत भाग्यशाली विजेता को पुरस्कार दिये जा रहे हैं. आदमपुर प्रधान कार्यालय समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रभात खबर बुकिंग स्टॉल लगाये गये. यहां भी लोगों ने ठंड व बूंदा-बांदी के बीच पहुंच कर एक साल के लिए प्रभात खबर की बुकिंग करायी.
ठंड में भी पहुंचे पाठक : ठंड में भी सुबह से ही कूपन जमा करने के लिए पाठकों की भीड़ लगी रही. लोग कूपन स्क्रैच कर गिफ्ट ले रहे थे. गिफ्ट पा कर पाठकों के चेहरे खिल उठे. किसी को प्लास्टिक सूप, किसी को प्लास्टिक मचिया, किसी को प्लास्टिक डलिया, किसी को चांदी के सिक्के आदि मिले.
बुकिंग योजना में लोगों को मिली ब्रांडेड बाल्टी व मग : बुकिंग योजना के तहत हर आयु वर्ग के पाठक प्रभात खबर अखबार की बुकिंग कराने पहुंचे थे. गिफ्ट मिलने के बाद पाठकों ने प्रभात खबर को शुक्रिया कहा. प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक पाठकों को ब्रांडेड बाल्टी व मग प्रदान किया गया.
नवगछिया, जगदीशपुर, पिस्ता, सबौर, नाथनगर के सुदूर गांव के पाठकों ने भी आकर अपना कूपन फॉर्म जमा किया और निश्चित उपहार पाया. कई लोगों ने अपनी बेटी के साथ आकर कूपन स्क्रैच कराया, ताकि उनकी लक्ष्मी रूपी बेटी लकी साबित हों. बच्चे भी उपहार पाने को लेकर उत्साहित दिखे.
पाठक बोले, प्रभात खबर जरूरी खबरों के साथ देता है उपहार
प्रभात खबर की लांचिंग के बाद से ही पाठक हूं. प्रभात खबर में सबसे विश्वसनीय खबर रहती है. उपहार भी साथ में दिया जा रहा है.
आशीष बंसल, बूढ़ानाथ
दो वर्षों से प्रभात खबर का लगातार पाठक हूं. प्रभात खबर जनसरोकार की खबरें निर्भिकता से छापता है. कुछ भी अंधेरे में नहीं रखता है.
शनि, अलीगंज
प्रभात खबर में सबकुछ अच्छा है. उपहार भी पाठकों को देता है. इससे लगता है कि प्रभात खबर अपने पाठकों को लेकर सबसे ज्यादा गंभीर अखबार है.
नीरज गुप्ता, काजीचक
प्रभात खबर में सुरभि अंक बहुत अच्छा लगता है. साथ ही विद्यार्थियों से संबंधित अवसर व कैंपस पेज आते हैं. इसमें सारी जानकारी मिलती है.
निशा व बॉबी, कोयलाघाट
प्रभात खबर का नियमित पाठक हूं. चांदी का सिक्का मिलने से खुशी हो रही है. डीपीएस का छात्र हूं. अखबार में विद्यार्थियों के लिए भी बहुत कुछ रहता है.
अंशुमन अंशु, रजंदीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement