सबौर : शनिवार और रविवार को आंशिक बादल छाये रह सकते हैं लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है. 18 से 22 जनवरी के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में शनिवार व रविवार को पूर्वी हवा 8 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है.
इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 11 डिग्री के बीच रहने की संभावना बतायी गयी है. सवेरे एवं शाम कनकनी भरी ठंड रहेगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री जबकि न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहा.