17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तबके तक पहुंचे विकास का लाभ

* सेवायात्रा के दौरान अररिया में बोले मुख्यमंत्री।। जितेंद्र/परवेज ।। भागलपुर(अररिया) : सेवा यात्रा के पहले दिन जोकीहाट उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित जन सभा में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने व जनता से सदभावना का माहौल बनाये रखने की अपील की. सभा में उपस्थित भीड़ को उन्होंने न […]

* सेवायात्रा के दौरान अररिया में बोले मुख्यमंत्री
।। जितेंद्र/परवेज ।।
भागलपुर(अररिया) : सेवा यात्रा के पहले दिन जोकीहाट उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित जन सभा में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने व जनता से सदभावना का माहौल बनाये रखने की अपील की.

सभा में उपस्थित भीड़ को उन्होंने न केवल न्याय के साथ विकास का मतलब समझाया, बल्कि विकास के लिए सरकार द्वारा बनायी गयी दीर्घकालिक योजनाओं के निहितार्थ की भी चर्चा की. यहां तक कि विपक्षी दलों पर भी बहुत शालीनता के साथ निशाना साधा.

मुख्यमंत्री ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जा को जरूरी तो बताया, लेकिन इस मामले में केंद्र सरकार के प्रति उनका रवैया भी बहुत आक्रामक नहीं था. बिना किसी का नाम लिये सीएम ने कहा कि ये जमाना अब लाठी में तेल पिलाने का नहीं बल्कि शिक्षा का है, कलम व स्याही का है.

देर शाम आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसाफ के साथ तरक्की का जो नजरिया है उसका मकसद विकास का लाभ बिना धर्म व जाति के भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि विकास के इस मॉडल में इनसान सामने है, फैक्टरियां नहीं.

* जारी रहेगा संघर्ष : विशेष राज्य के दर्जा का संकल्प दुहराते हुए सीएम ने कहा कि ये विकास के लिए जरूरी है. क्योंकि राज्य में प्रति व्यक्ति आय देश भर में कम है.

उन्होंने यह भी साफ किया कि केंद्र सरकार ने विशेष राज्य के दर्जा के मापदंड को पुन: परिभाषित करने के लिए कमेटी बनायी है. पर अगर इसके बाद भी बिहार को वाजिब हक नहीं मिला तो वे यह संघर्ष जारी रखेंगे. सभा की अध्यक्षता उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने की. उनके अलावा जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक सरफराज आलम, आनंदी यादव, पदम पराग राय वेणु, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, मंजर आलम आदि ने भी संबोधित किया. जबकि अतिथियों का स्वागत डीएम चितरंजन सिंह ने किया व मंच संचालन हारूण रशीद गाफिल ने किया.

* जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा : विकास का संबंध सीधे-सीधे शिक्षा से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा. बेटियों को पढ़ाने का विशेष रूप से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पोशाक व साइकिल राशि योजना शुरू की थी. इसका परिणाम भी दिख रहा है. जिस समय योजना शुरू की थी तब नवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रों की संख्या 70 हजार थी.

योजना शुरू होने के चार साल के अंदर यह संख्या साढ़े छह लाख हो गयी. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक पंचायत में बारहवीं कक्षा तक की उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित करने की योजना बनायी है. इनमें से एक हजार विद्यालय इसी साल खोले जायेंगे.

* युवा खुद को रोजगार के लायक बनायें : रोजगार सृजन के बाबत उन्होंने कहा कि युवाओं को खुद को रोजगार के लायक बनाना होगा. कौशल विकास के लिए राज्य सरकार ने अगले पांच सालों में एक करोड़ लोगों के क्षमता विकास की योजना बनायी है. बाढ़ से मुक्ति के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बांध निर्माण योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. यही नहीं बल्कि सभी तरह की आपदाओं के लिए एसओपी लागू कर दिया गया है. इसी के अनुरूप काम हो रहा है. हर तरह की आपदा व इससे संबंधित राहत व बचाव कार्य के लिए नियम बना दिये गये हैं.

* ..ताकि बढ़ सके किसानों की आय : राज्य के विकास के लिए कृषि क्षेत्र के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 76 प्रतिशत लोगों की जीविका कृषि पर निर्भर है. कृषि के विकास के बिना गरीबी के चक्र व्युह से बाहर निकलना मुश्किल है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने कृषि रोड मैप जैसी महत्वाकांक्षी योजना बना कर इस पर अमल शुरू किया है, ताकि किसानों की आय बढ़ सके.

* जोकीहाट उच्च विद्यालय मैदान में नीतीश कुमार ने किया 120 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन

* सीएम आज धरहरा में
नवगछिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर 1.20 बजे धरहरा पहुंचेंगे. वहां वे पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 2.20 बजे वे पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें