भागलपुर/सबौर : पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. सोमवार को बर्फीली हवा के बीच आंशिक बादल के बीच कोहरे की घनी परत छाया रही. सुबह व शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा. रात होते ही हालत और खराब हो गयी. घने कोहरे के कारण चंद कदम की दूरी पर भी दिखना बंद हो गया.
गाड़ियों की रफ्तार भी कम हो गयी. जगह-जगह गाड़ियां रुकी रहीं. ट्रेन की भी रफ्तार कम हो गयी. रोज कमाने-खाने वाले भी परेशान थे. उनका कहना था कि इतनी कमाई नहीं हो रही कि जीवन चले. खास कर बुजुर्ग और बच्चों को काफी दिक्कत हुई. अस्पताल में भी ठंड से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.
इधर, बीएयू के मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी हवा का रफ्तार में मंगलवार से कमी आयेगी, पर मंगलवार व बुधवार को भी इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच होने की संभावना है. इधर, सोमवार को शहर व आसपास का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 89 प्रतिशत रही. 11.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तरी पश्चिमी हवा बही.