18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ व संसाधन सेवी को चेतावनी: विद्यालय में बंद पड़े मध्याह्न् भोजन को चालू करायें

भागलपुर: जिलाधिकारी विरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जिले के विद्यालयों में बंद पड़े मध्याह्न् भोजन को अविलंब चालू कराये. बीइओ व संसाधन सेवी को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालत में विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होना चाहिए. वे बुधवार को डीइओ, एमडीएम प्रभारी, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान व सभी प्रखंड […]

भागलपुर: जिलाधिकारी विरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जिले के विद्यालयों में बंद पड़े मध्याह्न् भोजन को अविलंब चालू कराये. बीइओ व संसाधन सेवी को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालत में विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होना चाहिए. वे बुधवार को डीइओ, एमडीएम प्रभारी, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान व सभी प्रखंड के बीइओ व संसाधन सेवी के साथ बैठक कर रहे थे.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मध्याह्न् भोजन राशि व चावल रहते हुए किसी भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मध्याह्न् भोजन बंद रखते हैं तो उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के अधिकारी को भी निदेश दिया है कि मध्याह्न् भोजन के चावल जल्द उठाने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करें. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों से गोराडीह प्रखंड के विद्यालयों के औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया.

एमडीएम किचन की हरहाल में हो सफाई
मध्याह्न् भोजन से जुड़े मामलों को लेकर डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को मध्याह्न् भोजन कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक ामें जिला एमडीएम प्रभारी डॉ राम बाबू, डीपीओ नसीम अहमद सहित सभी प्रखंडों के बीइओ व संसाधन सेवी उपस्थित थे.

बैठक में मुख्य रूप से मध्याह्न् भोजन किचन की साफ -सफाई पर चर्चा हुई. डीइओ ने सभी बीइओ व संसाधन सेवी से कहा कि मध्याह्न् भोजन किचन की हर हाल में साफ -सफाई रखे. किचन सफाई में लापरवाही करने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करें. जिन-जिन विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद है,उसे तुरंत चालू कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें