खरीक : कोसी की कोख से निकली उपजाऊ जमीन और जलकर पर कब्जा करने के लिए मंगलवार की सुबह खरीक स्टेशन के समीप नया टोला भवनपुरा गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठाा. कोसी दियारा के कुख्यात अपराधी सिंटू यादव और कुख्यात गयानंद यादव के गिरोहों में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. आधा घंटा चली मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग 80 राउंड गोलियां चलने की बात कही जा रही है.
Advertisement
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया नया टोला भवनपुरा
खरीक : कोसी की कोख से निकली उपजाऊ जमीन और जलकर पर कब्जा करने के लिए मंगलवार की सुबह खरीक स्टेशन के समीप नया टोला भवनपुरा गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठाा. कोसी दियारा के कुख्यात अपराधी सिंटू यादव और कुख्यात गयानंद यादव के गिरोहों में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. आधा घंटा चली मुठभेड़ में दोनों […]
खरीक स्टेशन पर मौजूद यात्री दहशत से कांप उठे. लोग इधर-उधर भागने लगे और स्टेशन के कर्मी और यात्री दुबके रहे. सूचना मिलने पर खरीक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी भाग निकले थे. पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखे बरामद किये. आरपीएफ ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की.
घटना के संबंध में नया टोला भवनपुरा निवासी दयानंद यादव के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिंटू यादव सहित 11 लोगों को नामजद और अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
कोसी नदी से निकली जमीन और जलकर पर कब्जे के लिए गुटीय संघर्ष बढ़ने की आशंका से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. मधेपुरा और भागलपुर जिले के सीमावर्ती कोसी दियारा क्षेत्र के बलोरा, खगड़या, बरेटा और मोरसंडा पटपड़ बहियार के आसपास के क्षेत्र में कोसी से निकली उपजाऊ जमीन और जलकर पर अपराधियों की नजर है.
खूनी संघर्ष छिड़ने की आशंका
नया टोला भवनपुरा के अपराधी सिंटू यादव और गयानंद यादव के अलावा मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के खोपड़िया के अपराधिक गुटों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ने की आशंका है. दो दिन पहले गयानंद यादव ने खोपड़िया के अपराधियों के साथ मिलकर कोसी से निकली नयी धार जलकर पर कब्जा जमा लिया और लाखों की मछलियां मार लीं. इससे बौखलाये सिंटू यादव के गिरोह ने गयानंद यादव के गिरोह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
खरीक स्टेशन पर मौजूद यात्री थे दहशत में
घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किये कई खोखे
कोसी से निकली जमीन और जलकर पर कब्जे के लिए लड़ाई
खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज, 11 अपराधी नामजद
खरीक स्टेशन पर मौजूद यात्री थे दहशत में
घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किये कई खोखे
कोसी से निकली जमीन और जलकर पर कब्जे के लिए लड़ाई
खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज, 11 अपराधी नामजद
कहती हैं एसपी
नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि सिंटू यादव और गयानंद गिरोह की आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना हुई है. खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement