भागलपुर/सबौर : जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर बिहार समेत देश के मैदानी हिस्सों में दिखने लगा है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कई इलाके में न्यूनतम तापमान दो डिग्री से नीचे चला गया है. यही स्थिति बिहार समेत भागलपुर जिले का रहा.
Advertisement
लुढ़क कर 3.80 पहुंचा पारा, शीतलहर बूंदाबांदी संग होगा नववर्ष का आगाज
भागलपुर/सबौर : जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर बिहार समेत देश के मैदानी हिस्सों में दिखने लगा है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कई इलाके में न्यूनतम तापमान दो डिग्री से नीचे चला गया है. यही स्थिति बिहार समेत भागलपुर जिले का रहा. भागलपुर और आसपास का शनिवार को अधिकतम तापमान […]
भागलपुर और आसपास का शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा सबसे ऊंचा स्तर पर 95 प्रतिशत रही. पछिया हवा की गति औसतन 12.3 किलोमीटर प्रति घंटा रही.शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम रहा.
वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले सप्ताह ठंड का असर और बढ़ेगा. वहीं एक जनवरी से तीन जनवरी तक जिले में बूंदाबांदी के आसार है. बारिश के कारण लोग ठंड से और कंपकंपाएंगे. वहीं 29, 30 व 31 दिसंबर को घना कोहरा की संभावना व्यक्त की गयी है.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा बिहार व यूपी : देश के नॉर्थइस्ट इलाके में एक कमज़ोर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार पर बना हुआ है. एक अन्य ट्रफ रेखा ओड़िशा से त्रिपुरा तक बनी हुई है. इस कारण देश के पूर्वी हिस्से में दो तीन के अंदर बारिश शुरू हो सकती है. वहीं देश के पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ या बर्फीली हवा का असर बना रहेगा. बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोग ठंड से बेहाल रहेंगे.
गेहूं की फसल काे होगा लाभ : कृषि वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि बूंदाबांदी के कारण गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा. वहीं खेतों में लगी सब्जी की फसल को पाला पड़ने से नुकसान हो सकता है. किसान अपने फसलों में कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैें.
शुक्रवार की रात सबसे सर्द रही
शुक्रवार को सबसे ज्यादा सर्द रात रही व शनिवार सुबह से ही ठिठुरन भरी ठंड का कहर जारी रहा. वर्ष 2012 के बाद 28 दिसंबर को सबसे ज्यादा मौसम सर्द रहा. बीते साल 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा . रविवार और सोमवार को पछिया हवा जारी रहने का संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement