भागलपुर : सरकारी सेवा में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा बीते वर्षों की तरह सार्वजनिक करना है. 15 फरवरी तक विभाग को ब्योरा सौंपना है, जिसे विभागीय वेबसाइट पर 31 मार्च तक सार्वजनिक किया जायेगा. यह निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को दिया है.
गत वर्ष जिस प्रपत्र में चल-अचल संपत्ति व दायित्व का ब्योरा समर्पित किया गया था, उसी में इस वर्ष भी समर्पित किया जाना है. यह प्रपत्र सामान्य प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. अखिल भारतीय सेवाओं के लिए संबंधित आचार नियमावली के तहत दी जानेवाली संपत्ति विवरणी के अतिरिक्त यह विवरणी दी जानी है.