18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा आज

भागलपुर : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से रविवार को शहर के 25 केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा), प्रारक्ष अवर निरीक्षक व सहायक अधीक्षक कारा की संयुक्त प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा. इसमें दस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 10 बजे […]

भागलपुर : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से रविवार को शहर के 25 केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा), प्रारक्ष अवर निरीक्षक व सहायक अधीक्षक कारा की संयुक्त प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा. इसमें दस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से व दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी.

एक पाली में दो घंटे की परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. सभी अभ्यर्थियों के चेहरे की वीडियोग्राफी होगी. बिना फोटो पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में नहीं घुसने दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाने की पाबंदी होगी. परीक्षा केंद्र के आसपास सौ मीटर तक 144 धारा लागू रहेगा.
परीक्षा केंद्र की सूची : जिला स्कूल, राजकीय बालिका इंटर स्कूल, क्राइस्ट चर्चा बालिका उच्च विद्यालय, इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, मुस्लिम माइनरिटी डिग्री कॉलेज, इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल, मुस्लिम माइनरिटी इंटर कॉलेज, गुरुकुल उच्च विद्यालय, सुखराज राय हाई स्कूल नाथनगर, एसएस बालिका विद्यालय नाथनगर, बोल्डविन चाइल्ड स्कूल, श्यामसुंदर विद्या निकेतन, मोक्षदा इंटर स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय सबौर, द रेनबो इंटरनेशनल स्कूल दाऊदवाट, मिरजानहाट उच्च विद्यालय, एसएम गर्ल्स इंटर स्कूल मिरजानहाट, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर, इंटरस्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल, हाई स्कूल बरारी, नवस्थापित जिला स्कूल.
बिहार बंद के कारण स्टेशन पर परीक्षार्थियों ने काटी रात : बिहार बंद के कारण भागलपुर लेट से पहुंचे अभ्यर्थियों को कंपकंपाती ठंड में रेलवे स्टेशन परिसर में रात काटनी पड़ी. अभ्यर्थियों ने बताया कि धुंध के कारण वाहनों व ट्रेन की लेटलतीफी से हमारी परीक्षा न छूट जाये, इस कारण हम रात में ही भागलपुर पहुंच गये. बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों से भागलपुर में दारोगा की लिखित परीक्षा के लिए जुटान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें