17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज गोसाईंदासपुर पहुंचेगी हेल्थ विभाग की टीम, होगी सबकी जांच

भागलपुर : गोसाईंदासपुर की हालात और लगातार वहां हो रही कैंसर से मौत की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल ही सतर्कता दिखायी है. आज हेल्थ टीम गांव जायेगी. वहीं, खबर पर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता पश्चिमी सुनील कुमार सुमन ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया कि […]

भागलपुर : गोसाईंदासपुर की हालात और लगातार वहां हो रही कैंसर से मौत की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल ही सतर्कता दिखायी है. आज हेल्थ टीम गांव जायेगी. वहीं, खबर पर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता पश्चिमी सुनील कुमार सुमन ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया कि आनेवाले कुछ ही दिनों में गांव में शुद्ध पेय जल आपूर्ति का काम शुरू हो जायेगा.

प्रभारी सीएस ने कहा बुधवार को जायेगी टीम : प्रभारी सीएस ने बताया कि गांव के बारे में जानकारी मिली है. बुधवार को एक टीम गांव में भेजी जायेगी और विभागीय स्तर पर सभी संसाधनों को दुरुस्त किया जायेगा. जल्द ही इसका जीर्णोद्धार कार्य आरंभ होगा. वहीं, एएनएम यहां सप्ताह में दो दिन क्यों नहीं आती, इस बात की भी जांच होगी.
पायस हेल्थ केयर सेंटर और शारदा डेंटल क्लिनिक में होगी मुफ्त जांच
गोसाईंदासपुर गांव के लोगों के लिए शहर के दो डॉक्टर सामने आये हैं. तिलकामांझी स्थित पायस हेल्थ केयर लिमिटेड के डॉ सनातन प्रेम ने कहा कि यह डराने वाली खबर है. ऐसे में गांव के लोगों के लिए मुफ्त में जांच की व्यवस्था हमारे क्लिनिक में उपलब्ध होगी. कैंसर को लेकर जो आधुनिक जांच होती है,वह यहां उपलब्ध है.
वहीं, मशाकचक स्थित शारदा डेंटल क्लिनिक के डॉ शुभांकर कुमार सिंह ने कहा कि इस गांव के लोगों के लिए मुफ्त में जांच हमारे यहां होगी. मरीज को बीमारी से बचने की सलाह दे और जागरूक किया जायेगा. संगठन के सदस्यों के साथ बैठक कर यह प्रयास किया जायेगा कि जनवरी माह तक यहां हेल्थ कैंप लगाया जाये.
वहीं, एमाल्टा के प्रमंडलीय सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने कहा है कि इस गांव के लोगों को जांच की जरूरत है, तो वो सीधे तिलकामांझी स्थिति विमटा लैब आ सकते हैं. गांव के लोगों का मुफ्त में जांच किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें