भागलपुर: उप महापौर प्रीति शेखर के वार्ड यानी वार्ड 16 की स्थिति भी निगम के अन्य वार्डो की तरह ही है. यहां भी पेयजल, सड़क, नाला व साफ सफाई की समस्या बनी हुई है. रेकाबगंज, उर्दू बाजार, सराय, रामसर, कंपनीबाग आदि कई मोहल्ले में समय पर कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है.
हथिया नाले की बदबू से आस पास के लोग परेशान रहते हैं. सड़क किनारे सप्लाई पानी का नल स्टैंड नहीं होने के कारण लोग पानी भरे गड्ढे में लगे छोटे नल से पेयजल लेते हैं. लोगों की शिकायत है कि चुनाव के समय जो वादे किये गये, वे एक साल बाद भी वादे ही बने हुए हैं.
लाल व पीला कार्ड नहीं बन रहा है. बोरिंग लगा लेकिन नया पाइप नहीं बिछाया गया है. हालांकि वार्ड में कुछ सड़क के बनने, हर गली के मुहाने व अंदर वेपर लाइट लगाने की मोहल्लेवासी सराहना भी करते हैं.