भागलपुर : झाझा-किऊल रेल सेक्शन पर रविवार सुबह 6:34 बजे से 10:45 बजे के बीच रेलवे ने अप लाइन में फ्रेट कॉरीडोर का काम कराने का फैसला लिया है. इसके मद्देनजर मेगा ब्लॉक रहेगा. इसका सीधा असर भागलपुर की ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा. भागलपुर से चलने वाली तीन ट्रेनें किऊल तक नियंत्रित होकर चलेंगी. […]
भागलपुर : झाझा-किऊल रेल सेक्शन पर रविवार सुबह 6:34 बजे से 10:45 बजे के बीच रेलवे ने अप लाइन में फ्रेट कॉरीडोर का काम कराने का फैसला लिया है. इसके मद्देनजर मेगा ब्लॉक रहेगा. इसका सीधा असर भागलपुर की ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा. भागलपुर से चलने वाली तीन ट्रेनें किऊल तक नियंत्रित होकर चलेंगी.
भागलपुर के रास्ते गुजरने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी एक्सप्रेस व अपर इंडिया एक्सप्रेस समय से खुलेगी मगर, किऊल तक 90 से 110 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
11 से 14 दिसंबर तक रूट डायवर्ट होकर चलेगी हावड़ा-गया एक्सप्रेस: दानापुर डिवीजन में मानपुर जंक्शन और वजीरगंज स्टेशन के बीच लाइन के दोहरीकरण के लिए वजीरगंज-पैमार और कजरा स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग (एनआइ) कार्य होगा. इसके मद्देनजर भागलपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेन संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस हावड़ा-जमालपुर-किऊल-गया के बदले हावड़ा प्रधानखंता-धनबाद-गया होकर 11 से 13 दिसंबर तक चलेगी. वहीं, 12 से 14 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन गया-किऊल-जमालपुर-हावड़ा के बदले गया-धनबाद-प्रधानखंता-हावड़ा होकर होगा.
आज जनसेवा एक्सप्रेस एक घंटे देरी से होगी रवाना : बरियारपुर में भी रेल ब्लॉक रहेगा. इस कारण जनसेवा एक्सप्रेस रविवार को एक घंटे देरी से रवाना होगी. भागलपुर से ट्रेन खुलने का समय दोपहर 2:05 बजे निर्धारित है, लेकिन यह दोपहर 3:05 बजे भागलपुर से खुलेगी.