11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिजली का ब्लैक आउट रोकेगा ”गीस”

सिल्क सिटी को तोहफा. सब स्टेशन में फॉल्ट आने पर भी नहीं कटेगी बिजली भागलपुर : सिल्क सिटी में किसी भी सब स्टेशन में कोई भी फॉल्ट आ जाये, लेकिन अब ब्लैक आउट जैसी स्थिति नहीं बनेगी. यह गैस आधारित सब स्टेशन बनने से मुमकिन होगा. शहर में पहली बार न्यू टेक्नोलॉजी की गैस इंसुलेटेड […]

सिल्क सिटी को तोहफा. सब स्टेशन में फॉल्ट आने पर भी नहीं कटेगी बिजली

भागलपुर : सिल्क सिटी में किसी भी सब स्टेशन में कोई भी फॉल्ट आ जाये, लेकिन अब ब्लैक आउट जैसी स्थिति नहीं बनेगी. यह गैस आधारित सब स्टेशन बनने से मुमकिन होगा. शहर में पहली बार न्यू टेक्नोलॉजी की गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन(जीआइएस) बनाने की पहल शुरू हुई है.
शहर में तेजी से बिजली के बढ़ रहे लोड की जरूरत को गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन पूरा करेगा. सबसे बड़ी विशेषता होगी कि शहर की घनी आबादी के बीच बहुत ही कम जगह में सब स्टेशन का निर्माण हो सकेगा. एसबीपीडीसीएल ने सिल्क सिटी में चार प्रमुख जगहों में गैस इंसुलेटेड व ई-हाउस पावर सब स्टेशन बनाने की पहल शुरू की है, जिसमें भीखनपुर में जीआइएस सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज व सीटीएस में भी गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन बनेगा. यह सब स्टेशन जीआइएस इएचवी गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज आधारित होगा.
सल्फर हेक्साफ्लोराइड गैस का होगा उपयोग : जीआइएस तकनीक आधारित सब स्टेशन में सल्फर हेक्साफ्लोराइड (एसएफ 6) गैस का उपयोग होगा. इस गैस से इसे इंसुलेट किया जाता है. फेज के बीच में एक औसत प्रेशर बनाये रखने में यह गैस सबसे बेहतर है.
इसके तहत सर्किट ब्रेकर, बस बार आईसोलेटर्स, लोक ब्रेक स्वीच्स, वॉल्टेज ट्रांसफार्मर, अर्थिंग स्विच जैसे कई उपकरणों को एक मेटल के हाउस में बंद कर उसमें एसएफ-6 गैस भर दी जाती है. इसमें तकनीकी खराबी कम होती है. यह पूरी तरह से मेंटनेंस मुक्त है. इसे किसी भी वर्कशॉप में असेम्बल करने के साथ ही सब स्टेशन क्षेत्र में ही संयोजित किया जा सकता है.
दो जगहों पर एआइएस पावर सब स्टेशन : सिल्क सिटी में चार गैस इंसुलेटेड के अलावा दो जगहों पर एअर इंसुलेटेड सब स्टेशन भी बनेगा. इसके लिए जमीन की तलाश जारी है. लोदीपुर में जमीन लगभग फाइनल हो गया है. वहीं, दूसरी जगह के लिए प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें