खाद्य उप निदेशक, सदर एसडीओ व आपूर्ति विभाग ने मशीन से वितरण की जानकारी
21 नवंबर को प्रखंड कार्यालयों और 28 नवंबर को सभी पंचायत भवन में दी जायेगी ट्रेनिंग
भागलपुर : टाउन हॉल में पॉस मशीन को ले गुरुवार को ट्रेनिंग में खाद्य व उपभोक्ता विभाग के उपनिदेशक अमरनाथ साहा ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए डीलरों से कहा, कार्ड धारक को राशन का तौल ठीक दें. अक्सर शिकायत रहती है कि डीलर कम वजन मापते हैं. इस पर नवगछिया से आये एक डीलर उठकर जवाब दिया, सर, पहले अपने स्तर पर मापतौल ठीक कीजिए.
कहने को 52 किलो अनाज की सप्लाई कागज में है, मगर उनकी दुकान पर आते-आते 50 से 51 किलो वजन हो जाता है. इसको ठीक नहीं करते हैं और हम लोगों पर अनाज चोरी का आरोप लगता है. अगर मुझे(डीलर खुद पर इशारा करते हुए) 52 किलो के बजाय 50- 51 किलो अनाज मिलेगा तो एक किलो का घाटा तो नहीं सहेंगे. इसको वितरण में ही एडजस्ट(समायोजन) करेंगे. इस गंभीर जवाब को सुनकर मंचासीन प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गये.
खाद्य उपनिदेशक अमरनाथ साहा ने कहा कि, आप अपना परिचय दीजिए. संबंधित डीलर के परिचय लेने के बाद श्री साहा ने कहा कि कम वजन अनाज की सप्लाई पर कार्रवाई हुई है. आपकी बात हो सकता है ठीक हो, इस पर संज्ञान लूंगा. इस पर कार्रवाई होगी. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण, सदरडीसीएलआर सह आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार थे.