25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोर स्टेडियम में पहले दिन 45 मुकाबले, बच्चों ने प्रभावित किया

भागलपुर : 33वां सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का बुधवार को भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में आगाज हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन एक राउंड का मुकबला हुआ. इसमें कुल 45 मैच खेेल गये. सिंगल बालक वर्ग में 15, सिंगल बालिका वर्ग में 16, बालक डबल वर्ग में नौ व बालिका डबल वर्ग में पांच […]

भागलपुर : 33वां सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का बुधवार को भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में आगाज हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन एक राउंड का मुकबला हुआ. इसमें कुल 45 मैच खेेल गये. सिंगल बालक वर्ग में 15, सिंगल बालिका वर्ग में 16, बालक डबल वर्ग में नौ व बालिका डबल वर्ग में पांच मैच खेले गये. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने कहा कि आने वाले वर्ष में सैंडिस कंपाउंड में अन्य खेलों की सुविधा विकसित की जायेगी.

इस दिशा में काम चल रहा है. खिलाड़ियों काे खेल से संबंधित सुविधा मिल सके, यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय व इंटरनेशनल स्तर पर पहचान बना सकें यह प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि 33वां सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप भागलपुर की मेजबानी में आयोजित होना गर्व की बात है.
इससे नयी-नयी प्रतिभाएं सामने आयेंगी. भविष्य में यही खिलाड़ी देश की पहचान बनेंगे. आयुक्त ने बैडमिंटन संघ से कहा कि आने वाले वर्ष में बैडमिंटन प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन कराएं. आयोजन समिति के चेयरमैन व डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि भागलपुर की मेजबानी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होना गौरव की बात है.
इस तरह के आयोजन सामाज व संस्कृति को आपस में जोड़ते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हार से घबराना नहीं चाहिए. बल्कि हार को जीत में कैसे तब्दील किया जाये, इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की आवश्यकता है. सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की भी सराहना की.
प्रतियोगिता में 30 राज्यों के करीब 300 खिलाड़ी व तकनीकी पदाधिकारियों का इंडोर स्टेडियम में जमघट लगा है. नाकआउट आधार पर मैच खेले जा रहे हैं.
मौके पर इंडिया बैडमिंटन संघ के चैयरमैन डॉ ओडी शर्मा, इंडिया बैडमिंटन संघ के सचिव उमर रसीद, बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, सदर एसडीओ आशीष नारायण, डीडीसी सुनील कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो तपन कुमार घोष, सचिव सत्यजीत सहाय, संघ के उपाध्यक्ष एच खान उर्फ रूमी, राजेश नंदन, डॉ शाहिद रजा जमाल सहित आयोजन समिति के सारे सदस्य आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें