भागलपुर : धनतेरस पर शुक्रवार को राज्य में लगभग 2168 करोड़ रुपये की धनवर्षा हुई. बाजार के जानकारों के अनुसार पूरे बिहार में लगभग 2168 करोड़, जबकि भागलपुर शहर और आसपास के इलाके में लगभग 350 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जानकारों की मानें तो मंदी के बीच पिछले साल की तुलना में मां लक्ष्मी की कृपा बढ़ी है. एक अनुमान के अनुसार 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा देखा गया. लेकिन कारोबारी डी ग्रोथ बताते रहे हैं.
Advertisement
धनतेरस पर पूरे राज्य में 2168 करोड़ रुपये की हुई धनवर्षा
भागलपुर : धनतेरस पर शुक्रवार को राज्य में लगभग 2168 करोड़ रुपये की धनवर्षा हुई. बाजार के जानकारों के अनुसार पूरे बिहार में लगभग 2168 करोड़, जबकि भागलपुर शहर और आसपास के इलाके में लगभग 350 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जानकारों की मानें तो मंदी के बीच पिछले साल की तुलना में मां लक्ष्मी […]
इस बार सर्राफा बाजार लगभग 650 करोड़ के कारोबार के साथ पहले स्थान पर रहा. ऑटोमोबाइल सेक्टर कारोबार के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. इसमें लगभग 625 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इसमें लगभग 360 करोड़ की कारें, 210 करोड़ की बाइकें और 55 करोड़ के अन्य वाहन बिके. वहीं, लगभग 400 करोड़ रुपये का कारोबार कर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हुआ. रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह धनतेरस बहुत की अच्छा रहा है. इस बार लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है. इसमें पटना का हिस्सा 80 करोड़ रुपये का रहा.
भागलपुर में 350 करोड़ से अिधक का कारोबार : दोपहर बाद तकरीबन पांच घंटे तक रुकी बारिश धनतेरस पर खरीदारी करनेवालों और कारोबारियों को राहत दे गया. धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर शुक्रवार को ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सर्राफा व बर्तन बाजार पर खूब धन बरसे. कुल मिलाकर शहरभर में ही 300 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement