टिकट की बिक्री बढ़ाने के लिए अनोखी पहल
पीरपैंती :रेलवे द्वारा अम्मापाली हॉल्ट के प्रबंधक को टिकट की बिक्री बढ़ाने को कहा गया है. ऐसा नहीं होने पर दो ट्रेनों का यहां ठहराव बंद करने की चेतावनी दी गयी है. इसके बाद हॉल्ट प्रबंधक ने गांव के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान शुरू किया है.
शुक्रवार को सुबह कटुआ डाउन व लोकल अप के आगमन से पहले अचानक ढोल बाजे की आवाज से हाल्ट गूंज गया. लोगों ने देखा कि हॉल्ट प्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण ढोल बाजे के साथ हॉल्ट पर ‘जागो यात्री जागो, बोनाफाइड पैसेंजर बनो’ का नारा लगा रहे थे. वो लोग यात्रियों को टिकट लेकर ट्रेन पर चढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे.
ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की टिकट भी जांच कर रहे थे. जिन लोगों ने टिकट नहीं कटाया था, उनके सामने ढोल पीटने लग रहे थे, ताकि वो शर्मसार हो टिकट ले लें. इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा. पहले जहां एक-डेढ़ सौ टिकट कटते थे, वहीं शुक्रवार को लगभग तीन सौ टिकट कटे. इस दौरान ट्रेन से उतरे यात्रियों के टिकट की भी जांच की गयी. जिन्होंने टिकट नहीं लिये थे, उनसे एक स्टेशन का टिकट कटवा गया और उसे फाड़ कर फेंक दिया गया.
इस कार्यक्रम में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुंपा, कमलेश्वरी मंडल, नरेश यादव, दयानंद भारती, सुरेश मंडल, भगवान मंडल, सुधीर पांडे, सुरेश यादव, उमाशंकर मंडल, सुरेश मंडल, सियाराम महतो, हृदयेश महतो, मोहित उर्फ पुन्नू सिंह, रामदास मंडल आदि के अलावा अम्मापाली, कोरियाचक, पकड़िया, पथलखान, मिर्धावास, मधुबन आदि गांव के ग्रामीण शामिल थे.