17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे बिजली, तो करें टेलीफोन

एरिया वाइज इंजीनियरों की फॉल्ट का हल कराने की जवाबदेही तय उपभोक्ताओं की शिकायत को नजरअंदाज करने पर उस एरिया के इंजीनियरों पर गिरेगी गाज भागलपुर : दुर्गापूजा में शहरी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए उसी एरिया के इंजीनियरों की जवाबदेही तय कर दी है. सभी विद्युत उपकेंद्रों में जूनियर इंजीनियरों की […]

एरिया वाइज इंजीनियरों की फॉल्ट का हल कराने की जवाबदेही तय

उपभोक्ताओं की शिकायत को नजरअंदाज करने पर उस एरिया के इंजीनियरों पर गिरेगी गाज

भागलपुर : दुर्गापूजा में शहरी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए उसी एरिया के इंजीनियरों की जवाबदेही तय कर दी है. सभी विद्युत उपकेंद्रों में जूनियर इंजीनियरों की ड्यूटी रहेगी. वहीं, मॉनीटरिंग सर्किल ऑफिस का कांट्रोल रूम करेगा. अगर शिकायत को नजरअंदाज किया गया तो उस एरिया के इंजीनियरों पर गाज गिरेगी.

फीडरों से सप्लाइ को लेकर इन पर करें संपर्क

1. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, मोजाहिदपुर : सहायक अभियंता (मोबाइल नंबर : 9264428002)

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, मिरजानहाट : सप्लाइ एरिया : अलीगंज से लोहिया पुल, मोहद्दीनगर से भोलानाथ पुल, बबरगंज थाना से चंद्रलोक कॉलोनी, गुड़हट्टा चौक से अलीनगर, भोलानाथ पुल से इशाकचक अभिलाषा भवन तक एवं शीतला स्थान चौक से बौंसी पुल तक.

जूनियर इंजीनियर : 9264428004

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, पावर हाउस : सप्लाइ एरिया : पटल बाबू रोड, घंटाघर से लोहिया पुल, मुंदीचक, राधा देवी लेन, जानकी प्रसाद लेन, डक्सिन रोड, आरपी रोड, मंदरोजा, तातारपुर, जब्बारचक चौक, उर्दू बाजार, कोतवाली चौक, रामसर, स्टेशन चौक, सूजागंज, वेरायटी चौक, डीएन सिंह रोड, मारवाड़ी टोला लेन, दही टोला लेन, एमपी द्विवेदी रोड व आसपास का क्षेत्र.

जूनियर इंजीनियर : 9264428005

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, नयाबाजार : सप्लाइ एरिया : खलीफाबाग चौक से लाजपत पार्क वाया शंकर टॉकिज चौक, सराय चौक, कोतवाली चौक से नयाबाजार चौक, कसबा गोला घाट रोड, बूढ़ानाथ मंदिर रोड व आसपास का क्षेत्र.

जूनियर इंजीनियर : 92644280062

2. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, नाथनगर : सहायक अभियंता (9264428007) विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, विश्वविद्यालय : सप्लाइ एरिया : टीएनबी कॉलेज गेट से असानंदपुर चौक, विश्वविद्यालय रोड से सराय, साहेबगंज, कबीरपुर व आसपास का क्षेत्र.

जूनियर इंजीनियर : 9264428009

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, नाथनगर : सप्लाइ एरिया : साहिबगंज चौक से नरगा चौक, सीटीएस रोड, मनसकामनानाथ मंदिर रोड, नसरतखानी से चौकी नियामतपुर व आसपास का क्षेत्र.

जूनियर इंजीनियर : 9264428008

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, चंपानगर : सप्लाइ एरिया : भगवान महावीर पथ (जवाहर टॉकिज के निकट) से नाथनगर थाना तक, चंपानाला रोड, अबीर मिश्रा लेन से महाशय ड्योढ़ी, तांती बाजार से गोलदार पट्टी व आसपास का क्षेत्र.

जूनियर इंजीनियर : 92644280103

3. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, तिलकामांझी : सहायक अभियंता (9264428011)

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, कोर्ट एरिया उत्तरी : सप्लाइ एरिया : घंटाघर चौक से कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक सर्किट हाउस तक, मानिक सरकार घाट, आदमपुर चौक, बड़ी खंजरपुर में विषहरी स्थान तक, एसएम कॉलेज रोड, छोटी खंजरपुर, मनाली चौक, घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक तक एवं आसपास का क्षेत्र.

जूनियर इंजीनियर : 9264428013

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, कोर्ट एरिया दक्षिणी : सप्लाइ एरिया : कचहरी चौक से डिक्सन मोड़, मुंदीचक, भीखनपुर से बरहपुरा, तिलकामांझी चौक, लालबाग पुलिस लाइन तरफ एवं आसपास का क्षेत्र

जूनियर इंजीनियर : 9264428014

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, तिलकामांझी : सप्लाइ एरिया : तिलकामांझी चौक से सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज वाया जीरोमाइल, झुरखुरिया, बड़ी खंजरपुर से कुप्पाघाट, मेडिकल कॉलेज, बहादुरपुर से बरारी घाट, बरारी इंडस्ट्रियल एरिया, गंगा बिहार कॉलोनी, मीराचक, हटिया रोड से तिलकामांझी, हवाई अड्डा व आसपास का क्षेत्र

जूनियर इंजीनियर : 9264428012

फ्यूज कॉल सेंटर : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, मोजाहिदपुर : 9264437084

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, तिलकामांझी : 9264437085

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, नाथनगर : 9264428009

अगर कोई नहीं सुने, तो यहां करें कॉल : शहरी कार्यपालक अभियंता : 9264428001

सुपरिटेंडेंट इंजीनियर : 7763814506.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें