भागलपुर : शुक्रवार दोपहर 11 बजे से एक बजे तक शहर से लेकर गांव तक की बिजली ठप रहेगी. दरअसल, सबौर ग्रिड में इंश्यूलेटर बदलने का काम होगा. इस कारणवश पांच विद्युत उपकेंद्रों की बिजली बंद रखी जायेगी, जिसमें इसमें बरारी, अलीगंज विद्युत उपकेंद्र का आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 एवं गोराडीह उपकेंद्र शामिल है.
बरारी उपकेंद्र की लाइन पर मायागंज व सेंट्रल जेल उपकेंद्र स्थापित है. इस कारण से यह भी बंद रहेगा. वहीं, अलीगंज उपकेंद्र का आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के बंद रहने से विक्रमशिला, पटल बाबू, आकाशवाणी, कजरैली व हबीबपुर फीडर से बिजली की सप्लाइ नहीं हाे सकेगी.