भागलपुर : सरकार के लगातार दिशा-निर्देश के बाद प्याज की कीमत पर असर दिख रहा है. थोक कारोबारी गुड्डू ने बताया कि लोकल प्याज आसपास के क्षेत्र व लखीसराय से आता है, जिसकी कीमत 34 से 40 रुपये है. इंदौर, नासिक व जिराठ से आ रहे प्याज की कीमत 40 से 45 रुपये है. एक दिन पहले यही प्याज मंडी में 40 से 48 रुपये बिकने लगे थे.
दो दिनों में प्याज की कीमत चार से पांच रुपये गिरा है. खुदरा दुकानदार संजय कुमार चौधरी ने बताया कि चार दिन पहले प्याज की कीमत में अचानक उछाल आया था. अच्छा प्याज 60 रुपये किलो व सामान्य प्याज 50 रुपये किलो बिक रहे हैं. प्याज की कीमत थोक मंडी में गिरी है, खुदरा में धीरे-धीरे गिरेगी. पहले का माल जिस कीमत में खरीद हुई, उसी अनुसार बेच रहे हैं.