29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ा गया राइस मिल प्रोपराइटर

भागलपुर/सहरसा: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बबरगंज ओपी क्षेत्र से राइस मिल प्रोपराइटर शीतल प्रसाद साह को भागलपुर पुलिस की मदद से सहरसा पुलिस ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. उसे सहरसा पुलिस गुरुवार को अपने साथ सहरसा ले गयी. थानाध्यक्ष परशुराम कुमार सहरसा पुलिस का सहयोग कर रहे थे. खबर की पुष्टि मोजाहिदपुर […]

भागलपुर/सहरसा: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बबरगंज ओपी क्षेत्र से राइस मिल प्रोपराइटर शीतल प्रसाद साह को भागलपुर पुलिस की मदद से सहरसा पुलिस ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. उसे सहरसा पुलिस गुरुवार को अपने साथ सहरसा ले गयी. थानाध्यक्ष परशुराम कुमार सहरसा पुलिस का सहयोग कर रहे थे. खबर की पुष्टि मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मो जमील असगर ने की.

रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान धान अधिप्राप्ति के बाद राइस मिल मालिकों को दिये गये धान के एवज में चावल नहीं लौटाने के आरोप में भागलपुर सहित मुंगेर के छह राइस मिल मालिकों के ऊपर जिलाधिकारी के आदेश पर उन्हें चावल लौटाने के लिए समय निर्धारित किया गया था.

चावल नहीं लौटाने वाले राइस मिल मालिकों के विरुद्ध सहरसा सदर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया. दर्ज मामले के आधार पर बुधवार को भागलपुर पुलिस की मदद से सहरसा पुलिस ने मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के राइस मिल मालिक शीतल प्रसाद साह को गिरफ्तार कर लिया. मिल मालिक को गिरफ्तार कर सहरसा लाया गया. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

बता दें कि तत्कालीन जिलाधिकारी मिसबाह वारी के निर्देश पर एसएफसी को चावल नहीं लौटाने वाले राइस मिल पर सख्त कार्रवाई करते 31 मई तक चावल या राशि जमा करने का निर्देश दिया गया था. इसमें एसएफसी द्वारा दिये गये धान के रूप में राइस मालिकों पर चार हजार क्विंटल से अधिक मात्र में चावल बकाया है. साथ ही तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा ऐसा नहीं होने पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर उन्हें अभियुक्त बनाया था. इसके आलोक में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई कर मिल मालिक को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें