भागलपुर: मुख्य बाजार व तातारपुर बाजार की रौनक दोगुनी हो गयी. सोमवार को ईद का चांद दिखने के साथ ही लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी. खासकर तातारपुर बाजार में ईद से जुड़े सामान जैसे टोपी, लच्छा, सवेई, कुरता-पायजामा, इत्र, सुरमा, टोपी आदि की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ थी.
रेलवे स्टेशन से लेकर तातारपुर मसजिद तक चलने के लिए लोगों को जगह तक नहीं मिल पा रही थी. तातारपुर बाजार में भीड़ इस कदर थी कि वाहन भी नहीं चल पर रहे थे. सामान खरीदारी के दौरान पुराने दोस्तों से भेंट हो जाये, तो पहले हालचाल पूछते और ईद की मुबारकवाद देते और गले से लग जाते. तातारपुर बाजार रात भर
खुला रहा. मुख्य बाजार में भी ईद की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ थी. हालांकि बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को कुछ देर के लिए परेशानी हुई.
खूब बिका पटना व मुंबई का लच्छा : ईद की खुशी में चार चांद लगता है लच्छा व सेवई. तातारपुर बाजार में पटना, बनारस, कोलकाता, मुंबई, लच्छा व सेवई बाजार में उपलब्ध है. ईद की घड़ी नजदीक देख लोगों ने जम कर खरीदारी की. पटना व मुंबई के लच्छा लोगों की पहली पसंद बनी रही. इसके अलावा लोग कोलकाता, लखनवी, बनारसी व भागलपुर के लच्छे की भी खरीदारी कर रहे थे.