भागलपुर : बिहार के भागलपुर में शाहकुंड थाना क्षेत्र की वासुदेवपुर पंचायत के बरियारपुर गांव में बुधवार की देर रात करीब एक बजे विधवा मंजू देवी (65) की पड़ोस के लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह शाहकुंड के प्रभारी थानाध्यक्ष नवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मृतका के घर पहुंचे और छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका की पतोहू वंदना देवी के बयान पर थाने में उसके पड़ोस के छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विधि व्यवस्था डीएसपी नेशार अहमद शाह ने मृतका और आरोपितों के घर वालों से पूछताछ की. उन्होंने थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंजू देवी और उसकी बहू वंदना रात में एक ही चौकी पर सोयी थी. रात के करीब एक बजे मंजू देवी की चीख सुनकर उसकी बहू वंदना की नींद खुल गयी. उसने देखा कि पड़ोस के उमेश साह और उसके पुत्र अमरेश कुमार उसकी सास की धारदार हथियार से गला रेत रहे हैं. उनके चार सहयोगी बरामदे पर खड़े थे. वंदना के शोर मचाने पर सभी घर के पीछे के दरवाजे से भाग गये. सोने से पहले मंजू देवी पीछे के दरवाजे से ही शौच के लिए गयी थी. भूलवश दरवाजा खुला ही रह गया था.
केस उठाने की मिल रही थी धमकी
मंजू देवी पर उसके पड़ोसियों ने वर्ष 2014 में भी जानलेवा हमला किया था. उस मामले में ही उसकी गवाही होनी थी. उसकी बहू का कहना है कि आरोपित उसकी सास को केस उठाने और उस पुराने मामले में गवाही नहीं देने की धमकी दे रहे थे. मंजू देवी का आरोपितों के घर से संबंध भी था.
छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मृतका की बहू वंदना कुमारी के बयान पर उसके पड़ोसी उमेश साह, उसके पुत्र अमरेश कुमार उर्फ राकेश, बेटी रोशनी देवी, छोटू साह, रंजीत साह व झिकटिया गांव के शीषधर साह के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में सन्नाटा पसरा है. वहीं, पुलिस इस घटना में पड़ोसियों से विवाद सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. मोबाइल काॅल डिटेल खंगाला जा रहा है.